उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कई थाना प्रभाारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। साहिबाबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। अनिल शाही के साथ-साथ मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार को भी क्राइम ब्रांच भेजा है। दरअसल यह सब तबादले क्राइम ब्रांच को मजबूत करने और थानों की कार्यशैली में तब्दीली के लिए किया गया है। हाल में ही एसएसपी ने चौकी प्रभारियों का तबादला किया था। इंस्पेक्टर संदीप सिंह को घंटाघर कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक कविनगर मोहम्मद असलम को एक हफ्ते पहले कोरोना हो गया था। वह अस्पताल में भर्ती थी। इस दौरान कविनगर थाना का कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे को बना दिया गया था। कोरोना को मात देकर लौटे मौहम्मद असलम को खोड़ा थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे कविनगर थाने के कार्यवाहक एसएचओ बनाए जाने से पहले एसएसपी के पीआरओ थे। उन्हें अब कविनगर थाने प्रभार सौंप गया है। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली विष्णु कौशिक को साहिबाबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली राघवेंद्र को मसूरी थाने का प्रभारी बनाया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपराध को नियंत्रण करने के लिए तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में चर्चा है कि अभी और कई कोतवालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा। पुलिस कप्तान ने थानों पर नियुक्त किए गए निरीक्षकों से अपनेअ पने क्षेत्रों में पैनी नजर रखने और कानून का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने से जहां कानून व्यवस्था और अधिक दुरुस्त होगी, वहीं क्षेत्रों में होने वाले क्राइम पर अंकुश लग सकेगा।