चार माह के इंतजार के बाद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, पार्षद ने किया कार्य का शुभांरभ

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोराना काल में रूके पार्क सौन्दर्यीकरण कार्य पूरा होने क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। कोरोना महामारी के दौरान वार्ड 36 स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य रूक गया था। लेकिन सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद के अथक प्रयास से फिर एक बार पार्क सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू हो गया। सोमवार को वार्ड 36 अंरविद चौधरी ने वसुंधरा सेक्टर-16 ए में सुधीर स्टूडियो के सामने वाले पार्क की दयनीय हालात को सुधारने के लिए कार्य नारियल फोड़कर शुभांरभ किया। जिसमे 3 लाख 83 हजार की लागत से पार्क की चारदिवारी की मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य होगा। कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय निवासियों ने पार्षद का आभार व्यक्त किया। पार्षद अरविंंद चौधरी ने कहा कि यह कार्य गत माह अप्रैल में होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कार्य नही हो पाया। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फिर से कार्य को शुरू करा दिया गया और जल्द ही हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस पार्क में बच्चो के खेलने के लिए झूले की व्यवस्था भी करा दी जाए। इस दौरान नगर निगम निर्माण विभाग के अवर अभियंता गणेशी लाल, सुपरवाइजर तुलशी शर्मा सहित स्थानीय निवासी अरुण श्रीवास्तव, विनोद नागर, कुलदीप धीमान, हरिनाम सिंह , अचल शर्मा, केसी नागर, वीके. पांडेय, डीवी. जैन, कल्पना नागर, सुनीता अग्रवाल , इंदु धीमान, सीमा सिंह, अन्नू आदि उपस्थित रही।