-भाजपा नेता व पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने संभाली पूरी व्यवस्था, कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को दी हर चरण में मदद
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 स्थित मॉडर्न स्कूल रविवार को मतदाता सुविधा केंद्र में तब्दील हो गया, जब यहां आयोजित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे। मतदाताओं ने अपने पहले से भरे हुए फॉर्म जमा किए और जो लोग पिछले दिनों संपर्क में नहीं आ पाए थे, उन्होंने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने फॉर्म जमा कराए।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने संभाली। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी आने वाले नागरिकों को फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेजों की जांच और प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्शन तक हर संभव सहायता प्रदान की। व्यवस्थाएं इस प्रकार की गई थीं कि किसी भी व्यक्ति को कतार, दस्तावेज़ या प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डॉ. मनोज गोयल ने मौके पर मौजूद रहकर स्वयं प्रत्येक आगंतुक की आवश्यकता के अनुसार सहायता की, जिससे लोगों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिला। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं के लिए परामर्श लेने वालों की संख्या पूरे दिन लगातार बढ़ती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
प्रमुख रूप से अवधेश कटिहार, सुभाष शर्मा, शिव शंकर उपाध्याय, पवन गुप्ता, विमला भट्ट, गौरव अग्रवाल, प्रहलाद सिंह, योगेश शर्मा, अशोक गुप्ता और भूपेंद्र पूरे समय स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने आने वाले मतदाताओं को लाइन प्रबंधन, फॉर्म जांच, काउंटर मार्गदर्शन और दस्तावेजों की सहायता उपलब्ध कराई। बीएलओ बैठक में लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने यह साफ कर दिया कि नागरिक अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग हो रहे हैं और चुनाव आयोग की मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाने की दिशा में स्थानीय स्तर पर ऐसे प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं।

















