गौतमबुद्ध नगर में त्योहारों के बाद भी अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे अलर्ट

-हरियाणा अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 35 बोतलें बरामद
-लाईसेंसी दुकानों की रियल टाइम निगरानी और स्टॉक रजिस्टर जांच
-विभाग और जीएसटी टीम की समन्वित कार्रवाई से जिले में कानून का संदेश
उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में त्योहारों का सीजन समाप्त होने के बाद भी आबकारी विभाग की टीमों ने जिले में अपनी मुस्तैदी नहीं खोई है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम हर दिन 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहती है। उनका मानना है कि त्योहारों या चुनाव के समय की तरह ही सामान्य दिनों में भी अवैध शराब की तस्करी और ओवररेटिंग दुकानों पर निगरानी अत्यंत जरूरी है। जिले में आबकारी टीमों का मुख्य उद्देश्य न केवल अवैध शराब की तस्करी रोकना, बल्कि जिले की छवि को बनाए रखना भी है। इस दिशा में विभाग ने हाईवे, राष्ट्रीय मार्ग, राजमार्ग और लाईसेंसी दुकानों की सख्त चेकिंग की व्यवस्था की है। जिले में चल रही लगातार मोबाइल और स्थायी पेट्रोलिंग टीमों की निगरानी ने शराब तस्करों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें नियमित रूप से लाईसेंसी दुकानों की गुप्त जांच, सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और स्टॉक रजिस्टर की पड़ताल कर रही हैं। ग्राहकों की शिकायतों के आधार पर ओवर रेटिंग की जांच और तुरंत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। हमारी टीमें त्योहार, चुनाव या सामान्य दिन- किसी भी स्थिति में 24 घंटे अलर्ट रहती हैं। हमें जिले की जनता को सुरक्षित और $कानून के अंतर्गत शराब की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। टीमें रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ सीसीटीवी रिकॉडिंग और पॉश मशीन के माध्यम से शराब की बिक्री की जांच कर रही हैं। साथ ही दुकानों में टेस्ट परचेजिंग कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन न करे। जिला आबकारी अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और अवैध शराब से दूर रहें। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है ताकि जिले में शराब तस्करी, ओवररेटिंग और अवैध बिक्री को रोका जा सके। सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी टीम की प्राथमिकता हमेशा से यही रही है कि जनता सुरक्षित रहे और जिले में शराब की अवैध गतिविधियों पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हम हर दिन अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभालते रहेंगे और अवैध तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।
टीम की रणनीति और समन्वित कार्रवाई
मंगलवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, अखिलेश बिहारी वर्मा, सचिन त्रिपाठी, डॉ शिखा ठाकुर, नामवर सिंह, अभिनव शाही और संजय चन्द्र की टीम ने राजमार्ग, हाईवे और राष्ट्रीय मार्गों पर विशेष निगरानी बढ़ाई है। टीमों में आबकारी निरीक्षक, जीएसटी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल हैं। सभी संदिग्ध वाहनों की सीसीटीवी फुटेज और वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें रोका जाता है। टीमें न केवल वाहनों की जाँच करती हैं, बल्कि आवासीय इलाकों और दुकानों पर भी गुप्त निरीक्षण करती हैं। रात में भी दुकानों पर स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और सीसीटीवी की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि शराब की बिक्री सीसीटीवी और पॉश मशीन के माध्यम से ही की जाए। सुबोध कुमार श्रीवास्तव की टीम दिन या रात, मौसम या त्योहार की परवाह किए बिना जिले में लगातार निगरानी करती रहती है।
उनका मानना है कि आबकारी विभाग का काम केवल कानून लागू करना ही नहीं, बल्कि जिले में सुरक्षा और जनता का विश्वास बनाए रखना भी है। गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग की यह सक्रियता यह दर्शाती है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध शराब की तस्करी रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुबोध कुमार श्रीवास्तव की नेतृत्व में विभाग ने न केवल हाईवे और राष्ट्रीय मार्गों पर कार्रवाई को तेज किया है, बल्कि लाईसेंसी दुकानों की निगरानी, ग्राहक शिकायत निवारण और फील्ड चेकिंग के माध्यम से जिले में सख्त और प्रभावशाली कानून व्यवस्था सुनिश्चित की है। इस अभियान से यह संदेश गया है कि अवैध शराब का कारोबार अब जिले में मुश्किल हो गया है और आबकारी विभाग के हर कदम पर तस्करों के लिए मुस्तैदी और अलर्ट मोड हमेशा बनी रहेगी।
टीम की मुस्तैदी का उदाहरण: तस्कर की धरपकड़
मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा और थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम ने एलजी गोल चक्कर के पास रेलवे पुल के नीचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी नीरज पुत्र विजय सिंह हरियाणा से मस्ताना ब्रांड की देशी शराब 180 एमएल की 35 पौवा बोतलों के साथ पकड़ा गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि आरोपी नीरज नियमित रूप से हरियाणा से शराब तस्करी कर जिले में अवैध बिक्री करता था। गिरफ्तार नीरज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस गिरफ्तारी से जिले में शराब तस्करों के लिए एक चेतावनी संदेश गया है कि अब कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।