-जनसेवक तरुण मिश्र के आवास पर स्वागत, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
-सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, स्थानीय लोगों की उम्मीदों को मिलेगा नया आकार, ग्रामीण उत्साहित
उदय भूमि संवाददाता
पटना। वर्षों से प्रतीक्षित पल आखिरकार सुदूर मधुबनी जिले के हटनी गांव के निवासियों के लिए आ गया है। 16 अक्टूबर गुरुवार को बिहार के राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान इस गांव का दौरा करेंगे। राज्यपाल के इस दौरे को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और सभी अपने घरों व गलियों को सजाकर इस ऐतिहासिक अवसर का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। राजभवन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल सुबह राजभवन पटना से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दरभंगा एयरपोर्ट होते हुए कार द्वारा लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय कर जनसेवक तरुण मिश्र के आवास पहुंचेंगे। इस दौरान राज्यपाल लगभग एक घंटे गांव में ठहरेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हटनी गांव के लोग कई वर्षों से राज्यपाल के दौरे का इंतजार कर रहे थे।
पूर्व में यह दौरा निर्धारित था, लेकिन किन्हीं कारणों से रद्द हो गया था। इस बार राज्यपाल के आगमन की पुष्टि होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस ऐतिहासिक मौके पर अपने घरों और गलियों को साफ-सुथरा और सजाकर स्वागत करेंगे। इस दौरे के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। गांव के सभी मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर नागरिक सुविधा और गाडिय़ों के पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनसेवक तरुण मिश्र ने कहा कि यह गांव के लिए एक गर्व का पल है। राज्यपाल के आगमन से गांव का गौरव बढ़ेगा और स्थानीय लोगों की समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों पर राज्यपाल को सीधे अवगत कराने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सभी शांति और अनुशासन बनाए रखें और इस ऐतिहासिक मौके का उत्सव गरिमापूर्ण ढंग से मनाएं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरे से सुदूर हटनी जैसे गांवों में प्रशासनिक और सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी। राज्यपाल ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरे के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं और आवश्यकताओं को राज्य शासन तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। राज्यपाल के इस दौरे से न केवल गांववासियों की खुशियों को नया आयाम मिलेगा, बल्कि सरकार और प्रशासन के प्रति ग्रामीणों की उम्मीदें और विश्वास भी मजबूत होंगे। यह दौरा सुदूर मधुबनी जिले में विकास और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।


















