-नई ट्रेनों के स्टोपेज और सुविधा सुधार के लिए रेलवे प्रबंधक से हुई महत्वपूर्ण बैठक
-सुविधाओं में सुधार: पंखे, प्याऊ और प्रतीक्षालय पर विशेष ध्यान, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के प्रयास
उदय भूमि संवाददाता
समस्तीपुर/पटना। एक समय बिहार का औद्योगिक हब माना जाने वाला घोघरडीहा आज अपनी पहचान खोता जा रहा है। लंबे समय तक रेलवे सुविधा की कमी और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण स्थानीय लोग यातायात और यात्रा में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। घोघरडीहा रेलवे स्टेशन, जो पहले छोटी लाइन पर था, लगभग सात साल तक काम चलता रहा और दो-तीन वर्ष पूर्व बड़ी लाइन बनने के बाद भी यात्रियों की सुविधा पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हो पाई। स्थानीय जनता को आने-जाने में भारी कठिनाई हुई, क्योंकि गरीब रथ और इंटरसिटी जैसी गाडिय़ों का संचालन तो हो रहा था, लेकिन घोघरडीहा स्टेशन पर स्टोपेज नहीं दिया गया। इस दिशा में जनसेवक तरुण मिश्र ने अथक प्रयास किए और स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टोपेज सुनिश्चित कराया।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित दो नई ट्रेनों अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए भी घोघरडीहा स्टेशन पर स्टोपेज का मामला विवादित रहा। तरुण मिश्र ने बताया कि यदि समय रहते जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया होता, तो इन ट्रेनों का स्टोपेज भी घोघरडीहा में मिल सकता था। तरुण मिश्र ने कहा कि हमारा मकसद केवल ट्रेनों का स्टोपेज पाना नहीं है, बल्कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना है। स्टेशन पर पंखे और प्याऊ लगवाकर हमने लोगों की सुविधा का ध्यान रखा है। अब हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में सभी ट्रेनों का स्टोपेज घोघरडीहा में मिले, ताकि आमजन को लंबी दूरी तय करने में कोई कठिनाई न हो। रेलवे प्रबंधक से हमारी यह मुलाकात इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सिलसिले में तरुण मिश्र बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र से उनके कार्यालय में मिले और घोघरडीहा में रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधाओं और स्टेशन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रबंधक को स्टेशन की समस्याओं और सुधारों के बारे में अवगत कराया।
प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि हम स्थानीय जनप्रतिनिधियों और यात्रियों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हम इस दिशा में पंखे, प्याऊ और स्वच्छता जैसी सुविधाओं को जल्द लागू करने का काम करेंगे। नई ट्रेनों के स्टोपेज के लिए भी विचार किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुविधा और समय की बचत दोनों मिले।
तरुण मिश्र ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पंखे, प्याऊ और प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। लेकिन क्षतिग्रस्त के आभाव में आज उसकी स्थिति पहले से और खराब हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में स्टेशन पर और भी सुधार किए जाएंगे और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने भी तरुण मिश्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता के कारण अब स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। स्टेशन का वातावरण साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान यह तय हुआ कि समस्तीपुर रेल मंडल और स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से घोघरडीहा रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भविष्य में नई ट्रेनों के स्टोपेज, प्लेटफार्म विस्तार, प्रतीक्षालय और यात्री सुविधाओं में और सुधार किए जाने की योजना है। इस प्रकार, तरुण मिश्र और रेल अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से घोघरडीहा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार और नई ट्रेनों के स्टोपेज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
















