-सफाई व्यवस्था से लेकर नाला निर्माण तक, गुणवत्ता और समयसीमा का पालन जरूरी: विक्रमादित्य सिंह मलिक
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए से नगर निगम को हैंडओवर हुई इंदिरापुरम कॉलोनी में शनिवार को नगर निगम और जीडीए के अधिकारी सड़कों, आंतरिक मार्गों और विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मैदान में उतरे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, चीफ इंजीनियर निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, प्रकाश प्रभारी आस कुमार, जीडीए के संयुक्त सचिव सुशील कुमार चौबे, प्रभारी चीफ इंजीनियर आलोक रंजन, तहसीलदार विवेक मिश्रा सहित कई अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षदों के साथ इंदिरापुरम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और आंतरिक सड़कों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इंदिरापुरम क्षेत्र के विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा दोनों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरा किया जाए।
निर्माण विभाग और ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य में कोई कमी न रह जाए और निर्धारित समय में पूरी परियोजना पूरी हो। नगर आयुक्त ने कहा कि निवासियों का सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इंदिरापुरम वासियों से अनुरोध है कि वे निर्माण कार्यों के दौरान प्रशासन के साथ सहयोग करें। इससे न केवल कार्य में तेजी आएगी बल्कि गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी। नगर आयुक्त के स्थलीय निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि नगर निगम और जीडीए के अधिकारी मिलकर इंदिरापुरम क्षेत्र में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता पर लगातार नजर रख रहे हैं। नगर निगम का उद्देश्य है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क, स्वच्छता, जल निकासी और हरा-भरा वातावरण मिले। नगर आयुक्त ने अंत में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इंदिरापुरम क्षेत्र में सभी विकास कार्य समय पर, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न हों। इस दिशा में नगर निगम, जीडीए और ठेकेदार मिलकर कार्य कर रहे हैं। स्थानीय निवासी भी अगर सहयोग करेंगे तो यह क्षेत्र शहर के मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
निर्माण और नाला कार्यों का विस्तृत निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार चौधरी ने कैलाश मानसरोवर रोड, सीआईएसएफ बटालियन रोड, नीतिखंड-1 और 2 मार्ग, विधायक कॉलोनी अहिंसा खंड सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे नाला निर्माण कार्यों की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने कहा कि निर्माण विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि नाले समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों ताकि जलजमाव जैसी समस्याएं न हों।
स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के कार्यों पर भी नजर
नगर आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि सिर्फ निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के विकास कार्यों की निगरानी भी जरूरी है। इंदिरापुरम क्षेत्र में सभी विभागों का समन्वय आवश्यक है ताकि निवासी बेहतर सेवाएं प्राप्त कर सकें। उन्होंने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों की मॉनिटरिंग को और अधिक सुदृढ़ बनाएं और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।