पीसीएस और वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा: जिला प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा, प्रशिक्षण और सुरक्षा व्यवस्था को किया सुदृढ़

-12 अक्टूबर को 21 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, डीएम रविन्द्र मांदड़ ने दी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के निर्देश

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस एवं वन क्षेत्राधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आगामी 12 अक्टूबर रविवार को शहर के 21 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए गुरूवार को विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा संचालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा संचालन, सेंटर मैनेजमेंट और आपातकालीन स्थिति में त्वरित निर्णय लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सिटी विकास कश्यप, आईएएस अयान जैन, एसीपी अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और आयोग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा से संबंधित प्रथम प्रशिक्षण 6 और 8 अक्टूबर को 21 परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को दिया गया था। इसके अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को 4 अक्टूबर को प्रथम प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण में परीक्षा संचालन को और सुदृढ़ बनाने और सभी संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन के परमजीत हॉल में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मुख्यालय और अपराध विभाग के केशव कुमार चौधरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा के दौरान सुरक्षा प्रबंध, हॉल में प्रवेश-निकास व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति प्रबंधन और परीक्षा केंद्रों के आसपास निगरानी की रणनीति पर चर्चा की गई।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि परीक्षा के सभी केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर केंद्र प्रभारी, उपनिरीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना प्रभारी तैनात रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या अव्यवस्था को तुरंत रोका जाए और उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सुगम एवं निष्पक्ष हो।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान सभी कर्मचारियों, मजिस्ट्रेटों और अधिकारीगण को अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का सफल और शांतिपूर्ण संचालन लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा और छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रशिक्षण में परीक्षा संचालन के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित अधिकारियों को संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक निर्देश और रोडमैप दिया गया। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई यह तैयारियां सुनिश्चित करेंगी कि आगामी परीक्षा बिना किसी बाधा और व्यवधान के संपन्न हो।