–मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने किया आरोग्य शिविर व मेला का उद्घाटन
मेरठ। विकासखंड क्षेत्र के कोल गांव मवाना में शुक्रवार को पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन किया गया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि ने सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम अंकित कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख योगेश प्रधान, ग्राम प्रधान मनोज कुमार एवं समाजसेवी अंकुर त्यागी की मौजूदगी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छविचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र शमा ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। पशु आरोग्य शिविर व मेला में 392 पशुओं का पंजीकरण किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना, पशु बीमा योजना व राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशुओं में मुफ्त कृत्रिम गर्भाधान, खुरपका मुंहपका टीकाकरण आदि सेवाओं को ले सकते हैं। इस दौरान वहां पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं को भी डॉक्टर टीम के सामने रखा जिनका उन्होंने उपचार व समाधान बताया। किसानों का प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई। पशुपालकों को पशुपालन विभाग उप्र द्वारा चलाई जा रही समस्त सोनकारों की जानकारी दी गई और पशुपालकों की आय दोगनी करने के लिए वैज्ञानिक तकनीक की सुझाव सुझाए गए। ब्लाक प्रमुख योगेश प्रधान द्वारा मंडलायुक्त के कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम कोल में पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को इस शिविर महत्व समझाया तथा विभाग द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया। पालतू पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा हेल्पलाइन नंबर 1962 प्रारंभ किया गया। जिससे कहीं पर भी कोई पालतू व छुट्टा पशु बीमार व हादसे में घायल हो जाता है तो लोग 1962 नंबर कॉल करेंगे तो शीघ्र ही पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सा टीम उपलब्ध कराई जाएगी।
जिससे अब पशुओं को घायल व अधिक बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंडलायुक्त ने पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। मंडलायुक्त ने कहा किसानों की उन्नति के लिए सरकार कृत संकल्पित है। अच्छी नस्ल की गाय और भैंस पाल कर किसान देश के साथ खुद की आर्थिक समृद्धि कर सकते हैं। पशु आरोग्य मेले में ज्यादा से ज्यादा किसान पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ उठाए। साथ पशुपालन विभाग को भी निर्देश दिए कि पशु आरोग्य मेले की जानकारी के लिए जागरुकता अभियान और प्रचार-प्रसार किया जाए। घर-घर जाकर किसानों को इसकी जानकारी दी जाए। वहीं मडलायुक्त ने समाजसेवी अंकुर त्यागी द्वारा पशु आरोग्य मेले में किए गए कार्यों की भी सराहना की गई। उन्होंने कहा जिस तरह से किसानों को जागरुक करने का काम यह कर रहें है, इसी तरह अन्य लोगों को भी अपने आसपास के किसानों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। इस दौरान नारायण, संजीव कुमार, साक्षी चौहान, इन्द्रजीत कुमार, सोनू धामा, ब्रजवीर सिंह, गोपाल आदि मौजूद रहे।