भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने मनाया प्रथम फाउंडेशन डे और महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह: समाज में एकता और सेवा का संदेश

-देशभर के गणमान्य अतिथियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में संगठन ने सम्मान समारोह
-नए विभागों की स्थापना और डिजिटल पहल के माध्यम से वैश्य समाज के सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाए

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन (बीवीजीएफ) ने अपना प्रथम फाउंडेशन डे एवं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह अत्यंत भव्यता, अनुशासन और सामाजिक एकता के साथ मनाया। यह कार्यक्रम देशभर के गणमान्य अतिथियों, समाजसेवियों और संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन ने समाजसेवा, नेतृत्व और संगठन सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में राइजिंग स्टार पुरस्कार मथुरा जिला इकाई को संगठन विस्तार और सक्रियता के लिए, टीम स्पिरिट पुरस्कार पिलखुवा नगर इकाई को सामूहिक भावना और उत्कृष्ट सहयोग के लिए, नेतृत्व और सेवा पुरस्कार प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल को प्रेरक नेतृत्व और सेवा भावना के लिए प्रदान किया गया। इसके अलावा, मुख्य योगदान पुरस्कार हरदेव सिंह और पंकज पृथ्वी (सन सैंड्स प्रा. लि.) को संगठन में विशेष योगदान हेतु, निष्ठा और समर्पण पुरस्कार गाजि़याबाद महिला विंग को और बीवीजीएफ उत्कृष्टता पुरस्कार कानपुर मंडल इकाई को संगठनात्मक उत्कृष्टता के लिए दिया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अखिलेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र गर्ग को शपथ दिलाई। तत्पश्चात श्री जितेंद्र गर्ग ने सभी पदाधिकारियों को समाजहित में कार्य करने और भारतीय संविधान तथा कानूनों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बीवीजीएफ सारथी क्लब की भी घोषणा की गई। जितेंद्र गर्ग ने समाज के सभी वर्गों से वैश्य समाज के सशक्तिकरण हेतु आगे आने का आह्वान किया। समारोह का प्रारंभ अंजू मित्तल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर और चंदन तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत कर अत्यंत गरिमामय और आत्मीय वातावरण में किया। डा. सपना बंसल ने महाराजा अग्रसेन स्तुति प्रस्तुत की और समाज को एकजुट होकर आगे बढऩे का संदेश दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विनय मित्तल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि बीवीजीएफ समाज के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हमारा लक्ष्य है कि वैश्य समाज की आवाज़ विधानसभा और लोकसभा दोनों में सशक्त रूप से पहुँचे।

उन्होंने संगठन में पेशेवर दक्षता और नीति निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तीन राष्ट्रीय विभागों की स्थापना की घोषणा की- प्रत्यक्ष कर विभाग, अप्रत्यक्ष कर विभाग और कॉर्पोरेट कार्य विभाग। इन विभागों के राष्ट्रीय प्रमुखों की नियुक्ति भी की गई, जो व्यापारिक और औद्योगिक समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर बीवीजीएफ की डायनेमिक वेबसाइट का भी परिचय दिया गया, जो संगठनात्मक पारदर्शिता और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पूर्व राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज अब एकजुट हो रहा है। इस समाज की आवाज़ को बुलंद करने में मैं हमेशा बीवीजीएफ के साथ खड़ा रहूँगा। प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा वैश्य समाज के साथ रही है और भविष्य में भी सहयोग करती रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और टीम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन की यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने यह भी कहा कि बीवीजीएफ की एकजुटता समाज के उत्थान और संगठन की मज़बूती की आधारशिला बनेगी। कार्यक्रम में अमित अग्रवाल (मुन्ना), संपादक हापुड़ – नवभारत टाइम्स और सोशल मीडिया प्रभारी, ने समाज की सकारात्मक छवि को सशक्त बनाने पर अपने विचार साझा किए। मथुरा, फर्रुखाबाद, मेरठ और गाजि़याबाद की टीमों के साथ महिला विंग की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। अन्य उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य जिनमें सी.ए. बी.के. मित्तल, आशुतोष गर्ग, पंकज गर्ग, नितिन गुप्ता, मनीषा गर्ग, बबीता गर्ग, मिनिषा गर्ग, मुक्ता अग्रवाल और अंजू मित्तल शामिल थे, उन्होंने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी नव्या मित्तल ने कुशलता और आत्मविश्वास के साथ किया। इस आयोजन ने न केवल संगठन के पहले वर्ष को यादगार बनाया, बल्कि वैश्य समाज में सशक्तिकरण, नेतृत्व और सामाजिक एकता को नई दिशा दी। उपस्थित सभी ने समाज सेवा और संगठन सशक्तिकरण में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।