भाजपा विधायक सुनील शर्मा एवं ब्राहण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र ने किसान नेताओं पर किया हमला

– ब्राहणों एवं सनातन हिंदू धर्म के अपमान पर जताई नाराजगी 

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। किसान आंदोलन की आड़ में फर्जी किसान नेताओं द्वारा ब्राहणों एवं सनातन हिंदू धर्म को लेकर लगातार की जा रही अपमानजनक बातों को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। रविवार को गाजियाबाद में हुए सामाजिक कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुनील शर्मा और अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने किसान नेताओं पर जोरदार हमला किया। कार्यक्रम में अधिकांश वक्ताओं ने किसान आंदोलन की आड़ में हिंदू विरोधी मुहिम चलाने वाले वामपंथी और खालिस्तान समर्थक आंदोलनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सेक्टर 9 न्यू विजय नगर स्थित उत्सव भवन में स्वर्गीय सोना देवी की स्मृति में सोना देवी स्मृति ट्रस्ट द्वारा 24 वां सिलाई मशीन वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि किसान नेता अपना उल्लू सीधा करने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश के साथ विश्वासघात और किसानों के साथ छल कर रहे हैं। किसान आंदोलन की आड़ लेकर वामपंथी, टूकड़े-टूकड़े गैंग, खालिस्तान समर्थक देश को अस्थिर करना चाहते हैं। जिस टिकैट ने यूपी गेट पर डेरा डाल रखा है उसे चुनाव में सिर्फ 3 हजार वोट मिले थे। ये हिंदुओं के मंदिर को लेकर अपमानजनक बातें कर रहे हैं ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिये। समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने कहा कि एक चलन शुरू हो गया है कि ब्राहणों एवं हिंदू धर्म को लेकर अर्नगल बयान देना। ऐसा करने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। किसान आंदोलन को देश विरोधी ताकतें चला रही है। केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल से देश के किसान खुश हैं। लेकिन जिन बिचौलियों को दर्द हुआ है उन्होंने वामपंथी, देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर किसान आंदोलन का स्वांग रचा है। जिन्होंने शाहीन बाग आंदोलन की वहीं इस आंदोलन के पीछे हैं। आंदोलन करने वालों के साथ देश का किसान नहीं है। ब्राहणों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने वालों को कठोर सबक सिखाना होगा। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य से सोना देवी की याद में पिछले 24 वर्षों से नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के जयनंद शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम में नवनियुक्त एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा, अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विशन कौशिक, राष्ट्रीय मंत्री हरिओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, जी माय होम ट्रस्ट के विनय पांडे, पंडित अमर दत्त शर्मा, नरेंद्र शर्मा, प्रेम चंद शर्मा, रामानंद शर्मा, निखिल शर्मा, अखिल शर्मा, सार्थक शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, योगेश शर्मा, आदेश शर्मा, करण शर्मा, चंद्र शेखर शर्मा, राजीव त्रिपाठी, डॉक्टर एमएल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।