आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्रेड शो का उद्घाटन करने और उद्यमियों के लिए किये गये भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिली है और यह रफ्तार दिन-ब-दिन तेज हो रही है। नीरज सिंघल ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र का विशेष आभार जताया।
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए ट्रेड शो अपार संभावनाएं लेकर आया है। सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास कर रही है उससे औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल रही है। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कही। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है सरकार आपके द्वार, ऐसे पहले कभी सुना था, लेकिन ऐसा देख रहा हूं। सरकार उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। इससे उद्यमियों को जोश भी बढ़ रहा है, इसका परिणाम हमें निकट भविष्य में देखने को मिलेगा। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्रेड शो का उद्घाटन करने और उद्यमियों के लिए किये गये भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिली है और यह रफ्तार दिन-ब-दिन तेज हो रही है। नीरज सिंघल ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र का विशेष आभार जताया।
नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम ने ना सिर्फ यहां के उद्यमी को अपना उत्पादन बढ़ाने बल्कि उनके माल को बेचने में भी सहायता कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ट्रेड शो अपने आप में अतुलनीय है। यह कितना बड़ा आयोजन है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वयं इसका उद्घाटन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं समझता हूं कि कि यह कार्यक्रम आने वाले समय में एक माइलस्टोन का काम करेगा। कई बार जब हम जर्मनी में जाते थे, तो वहां देखते कि भव्य आयोजन होता था। लेकिन बाउल जैसी एक्सपो का आयोजन आज हमारे प्रदेश में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में जिस कार्यक्रम की शुरूआत हुई है वह अपने आप में अकल्पनीय है और यह एमएसएमई को बहुत सपोर्ट करने वाला है।
ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए ट्रेड शो अपार संभावनाएं लेकर आया है। सरकार एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास कर रही है उससे औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल रही है। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कही। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है सरकार आपके द्वार, ऐसे पहले कभी सुना था, लेकिन ऐसा देख रहा हूं। सरकार उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। इससे उद्यमियों को जोश भी बढ़ रहा है, इसका परिणाम हमें निकट भविष्य में देखने को मिलेगा। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्रेड शो का उद्घाटन करने और उद्यमियों के लिए किये गये भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिली है और यह रफ्तार दिन-ब-दिन तेज हो रही है। नीरज सिंघल ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र का विशेष आभार जताया।
नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम ने ना सिर्फ यहां के उद्यमी को अपना उत्पादन बढ़ाने बल्कि उनके माल को बेचने में भी सहायता कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ट्रेड शो अपने आप में अतुलनीय है। यह कितना बड़ा आयोजन है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वयं इसका उद्घाटन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं समझता हूं कि कि यह कार्यक्रम आने वाले समय में एक माइलस्टोन का काम करेगा। कई बार जब हम जर्मनी में जाते थे, तो वहां देखते कि भव्य आयोजन होता था। लेकिन बाउल जैसी एक्सपो का आयोजन आज हमारे प्रदेश में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में जिस कार्यक्रम की शुरूआत हुई है वह अपने आप में अकल्पनीय है और यह एमएसएमई को बहुत सपोर्ट करने वाला है।
नीरज सिंघल ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। पांच दिवसीय ट्रेड शो के लिए 60 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। दुनिया भर से आने वाले खरीदारों को एक छत के नीचे प्रदेश के 75 जिलों के उत्पाद देखने और व्यापार का मौका मिलेगा। यह आयोजन की भव्यता को दर्शाता है। इस ट्रेड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने का जो प्रयास किया गया है, उसके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष बधाई।