-109 पौवा देशी शराब के साथ तस्कर पकड़ा गया, जिला आबकारी अधिकारी की सतत निगरानी से अवैध कारोबार में गिरावट
उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। जनपद में आबकारी विभाग ने रात्रि निगरानी अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी जिले की लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर रात के अंधेरे में आमजन को महंगे दामों पर बेचता था। आबकारी विभाग की सतत निगरानी और मुखबिर तंत्र के सहयोग से रात में संचालित तस्करों के अड्डों पर दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए विभाग ने रात्रि अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत निरीक्षक सचिन त्रिपाठी और थाना फेज 1 की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-05 मसाला मार्केट के पास शराब तस्कर अमरजीत उर्फ रसगुल्ला पुत्र बाढू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दोस्ताना देशी ब्रांड की 109 पौवा शराब बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि शराब तस्कर दिन में लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर छिपा लेता था और रात में आमजन को महंगे दामों में बेचता था। आबकारी विभाग की सतत निगरानी और रात्रि अभियान के कारण अब तस्कर अपने मकसद में असफल हो रहे हैं। विभाग की कार्रवाई ने जिले में अवैध शराब कारोबार में शामिल अन्य तस्करों को भी स्पष्ट चेतावनी दी है कि अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि विभाग के अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब की बिक्री रोकना है, बल्कि युवाओं और आम नागरिकों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना भी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब की तस्करी या बिक्री की सूचना विभाग को दें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। रात्रि निगरानी और छापेमारी के जरिए तस्करों के ठिकानों पर लगातार दबाव बनाए रखा जा रहा है।
विभाग ने बताया कि पकड़ी गई शराब की मात्रा भले ही कम हो, लेकिन इससे संदेश स्पष्ट होता है कि अवैध शराब तस्करों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है। इस अभियान से जिले में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है और उनकी गतिविधियाँ सीमित हो गई हैं। विभाग लगातार अपने नेटवर्क और मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध शराब निर्माण और बिक्री की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।
आबकारी अधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग का यह अभियान नियमित और सघन होगा। जिले में रात्रि निगरानी, छापेमारी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विभाग का मकसद न केवल अवैध शराब को जड़ से खत्म करना है, बल्कि समाज में शराब से होने वाले स्वास्थ्य और सामाजिक खतरों को भी कम करना है। इस अभियान से आम जनता में विभाग के प्रति विश्वास बढ़ा है और यह संदेश गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए जिले में कोई रियायत नहीं होगी। जिले में आबकारी विभाग लगातार सतत निगरानी और विशेष ऑपरेशन के जरिए अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
















