-आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक और चिकित्सा प्लॉट्स की खुली बोली, बड़े स्तर पर प्रचार शुरू
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) एक शानदार मौका लेकर आ रहा है। 30 जुलाई 2025 को हिंदी भवन में आयोजित होने वाली मेगा नीलामी में जीडीए विभिन्न योजनाओं के तहत खाली पड़ी आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक और चिकित्सा से जुड़ी संपत्तियों की नीलामी करेगा। यह आयोजन न केवल शहरवासियों बल्कि बाहरी निवेशकों के लिए भी बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है। प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और जनसुलभ बनाने के लिए जीडीए ने शहरभर में बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनमें नीलामी में उपलब्ध भूखंडों की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही, इच्छुक नागरिक स्वयं जाकर भूखंडों की भौगोलिक स्थिति का भी अवलोकन कर सकते हैं। इस नीलामी में इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, मधुबन बापूधाम, पटेलनगर, कर्पूरीपुरम, आरडीसी राजनगर, अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर जैसे प्रमुख क्षेत्रों की संपत्तियां शामिल हैं।
इंदिरापुरम योजना के तहत न्यायखंड, ज्ञानखंड, शक्तिखंड व विस्तार ब्लॉक में आवासीय व व्यावसायिक भूखंड, कौशांबी व वैशाली में स्कूल व अस्पताल निर्माण हेतु प्लॉट्स, मधुबन बापूधाम में सीएनजी फिलिंग स्टेशन और बैंक के लिए भूखंड, तथा राजनगर में सामुदायिक उपयोग के लिए तैयार कियोस्क नीलामी का हिस्सा होंगे जिन्हें तीन साल की लीज पर संचालित किया जा सकेगा। जीडीए का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भूखंडों की उपलब्धता की जानकारी देना और उन्हें वैध, पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से प्रॉपर्टी आवंटित करना है।
इसके लिए प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी अपलोड की है ताकि कोई भी इच्छुक खरीदार नीलामी से वंचित न रह जाए। इस बार की नीलामी को जीडीए ने अत्यंत व्यवस्थित और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने की तैयारी की है, जिससे नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं और निवेश के नए अवसर मिल सकें। प्राधिकरण की यह पहल गाजियाबाद में सुनियोजित विकास को गति देने के साथ-साथ निवेशकों को विश्वसनीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है।