हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्राधिकरण की सालाना आमदनी में डेढ़ गुणा बढ़ोत्तरी के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन रमेश गोकर्ण ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ को सम्मानित किया। शुक्रवार को लखनऊ में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक में डॉ. नितिन गौड़ को सम्मानित किया गया। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण से पहले डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के नगर आयुक्त रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में डॉ. नितिन गौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गाजियाबाद में राजनगर फ्लाईओवर के नीचे स्पोटर्स प्लाजा के निर्माण के लिए तत्कालीन चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने नितिन गौड़ की खूब प्रसंसा की थी और प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तर्ज पर स्पोटर्स प्लाजा का निर्माण करने का निर्देश दिया था। काम को लेकर जूनूनी और रिजल्ट ओरिएंटेड अधिकारी के रूप में डॉ. नितिन की उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में पहचान है।
उदय भूमि संवाददाता
हापुड़। आईएएस डॉ. नितिन गौड़ ने अपने काम से एक बार फिर प्रदेश सरकार को प्रभावित किया है। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्राधिकरण की सालाना आमदनी में डेढ़ गुणा बढ़ोत्तरी के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन रमेश गोकर्ण ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ को सम्मानित किया। शुक्रवार को लखनऊ में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक में डॉ. नितिन गौड़ को सम्मानित किया गया। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण से पहले डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद के नगर आयुक्त रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में डॉ. नितिन गौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गाजियाबाद में राजनगर फ्लाईओवर के नीचे स्पोटर्स प्लाजा के निर्माण के लिए तत्कालीन चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने नितिन गौड़ की खूब प्रसंसा की थी और प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तर्ज पर स्पोटर्स प्लाजा का निर्माण करने का निर्देश दिया था। काम को लेकर जूनूनी और रिजल्ट ओरिएंटेड अधिकारी के रूप में डॉ. नितिन की उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में पहचान है। हापुड़ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का चार्ज संभाले एक वर्ष भी नहीं हुआ। लेकिन इतने कम समय में ही अपने काम से सभी को प्रभावित किया है।
अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन डॉ. नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश सभी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के काम की खूब तारीफ हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में हापुड़ प्राधिकरण की आमदनी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष प्राधिकरण की आमदनी लगभग 104 करोड़ रुपये थी जो कि बढ़कर 152 करोड़ रुपये पहुंच गई। एक वर्ष के दौरान प्राधिकरण की आमदनी में 47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस उपलब्धि के लिए डॉ. नितिन गौड़ को सम्मानित किया गया और अपर मुख्य सचिव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
2016 बैच के आईएएस डॉ. नितिन गौड़ को एचपीडीए के वीसी के रूप में कार्य करते हुए अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। पिछले वर्ष सितंबर में उन्होंने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का चार्ज संभाला था। इससे पहले गाजियाबाद के नगर आयुक्त के पद पर रहे हैं। गोंडा, मथुरा और मुजफ्फरनगर में तैनाती के दौरान भी डॉ. नितिन अपने कामकाज और शालीन व्यवहार को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। हापुड़ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने के साथ शहर की विकास योजनाओं को भी तेजी से अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं। डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि विकास कार्यों पर फोकस करते हुए शहर के लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। सुनियोजित विकास में बाधक बने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।