इंदिरापुरम का स्वर्ण जयंती पार्क निगम के लिए बनेगा आय का प्रमुख स्रोत, 25 अक्टूबर को निविदा आमंत्रित

-नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में पार्क और वार्डों का व्यवस्थित विकास जारी, उद्यान विभाग की विशेष भूमिका

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में गाजियाबाद नगर निगम के विकास कार्यों में तीव्र गति देखी जा रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम ने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और वार्डों में सड़कों और नालों के निर्माण का कार्य तेजी से चलाया है। वर्तमान में 100 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य क्षेत्र में जारी हैं, जिनके लिए स्थानीय पार्षदों ने निगम को धन्यवाद दिया है। इस क्रम में उद्यान विभाग भी विशेष भूमिका निभा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशन में स्वर्ण जयंती पार्क, जो नीति खंड 2 और 3 के बीच स्थित है और लगभग 101,175 वर्ग मीटर में फैला है, को व्यवस्थित करके निगम के लिए राजस्व सृजन का स्रोत बनाया जा रहा है। पार्क में एमपी थियेटर, नौका विहार, फाउंटेन, झूले, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और 40 दुकानें स्थापित हैं, जिनमें प्रवेश शुल्क भी लागू है।

नगर निगम ने इस भव्य पार्क को व्यवस्थित और संचालित करने के लिए निविदा आमंत्रित की है, जो 25 अक्टूबर को खुलेगी। निविदा में न्यूनतम बोली 10 लाख रुपये रखी गई है। टेंडर विजेता को पार्क का पूर्ण रखरखाव और संचालन सुनिश्चित करना होगा। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि निगम इंदिरापुरम क्षेत्र के सभी पार्कों की साफ-सफाई, नियमित पानी का छिड़काव और रखरखाव सुनिश्चित कर रहा है। बड़े और महत्वपूर्ण पार्कों के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है, और स्वर्ण जयंती पार्क को विशेष रूप से व्यवस्थित करके न केवल निगम को राजस्व मिलेगा बल्कि शहरवासियों को एक आकर्षक और सुव्यवस्थित पार्क का लाभ भी मिलेगा।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इंदिरापुरम क्षेत्र के पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थल निगम की प्राथमिकता हैं। उनका उद्देश्य है कि शहरवासियों को सुरक्षित, स्वच्छ और मनोरंजन के लिए उत्तम सुविधाओं वाला वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निविदा प्रक्रिया पारदर्शी और नियमबद्ध तरीके से संपन्न होगी, ताकि पार्क का संचालन और रखरखाव दोनों बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जा सके। स्वर्ण जयंती पार्क का यह विकास कार्य न केवल निगम की आय बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि इंदिरापुरम के निवासियों के लिए मनोरंजन, स्वास्थ्य और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी बनेगा।

डॉ. अनुज कुमार सिंह
उद्यान प्रभारी

स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरापुरम का सबसे भव्य और प्रमुख पार्क है। नगर निगम इसके रखरखाव और संचालन के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। प्रतिदिन पार्क की साफ-सफाई, नियमित पानी का छिड़काव और समग्र रखरखाव सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही पार्क के संचालन और विकास के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि पार्क व्यवस्थित, सुरक्षित और मनोरंजन की सभी सुविधाओं के साथ शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहे। निविदा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध तरीके से संपन्न की जाएगी, ताकि पार्क का संचालन और रखरखाव दोनों सर्वोत्तम तरीके से हो सके। इस पहल से न केवल नगर निगम को राजस्व प्राप्त होगा बल्कि इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासियों को एक व्यवस्थित और आधुनिक पार्क का लाभ भी मिलेगा।
डॉ. अनुज कुमार सिंह
उद्यान प्रभारी