नेहरू वर्ल्ड स्कूल क्रियो कार्यक्रम का बना विजेता, धूमधाम से हुआ समापन

-नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालयी क्रियो का समापन
-53 स्कूलों के 500 छात्रों ने निभाई अपनी भागीदारी

उदय भूमि
गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालयी क्रियो-2024, सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन शनिवार को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। आज छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड़ सुसैन होम्स ने कहा, ” कि अंतरराष्ट्रीय अन्तर्विद्यालयी क्रियो-2024 ने सभी 56 प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा , कल्पना शक्ति और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ साथ रचनात्मकता और संसाधनषीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा,”मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल है- सोमरविले स्कूल नोएड़ा, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डीएलएफ स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका, सिल्वर बेल्स स्कूल, द डीपीएसजी वसुंधरा, डीपीएस पटना, चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल , सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गौर इंटरनेशनल, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल नोएड़ा, लोटस वैली नोएड़ा, ड़ीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, कोठारी इंटरनेशनल नोएडा, ऐलन हाउस वसुंधरा, ऋषिकुल स्कूल सोनीपत, सफायर स्कूल नोएड़ा आदि।

कार्यक्रम का नाम विजेता स्कूल
1. सुडोकू – सेठ आनन्दराम जयपुरिया  
2. रिदृम्स – नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल  
3. पोप आर्ट  – नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल  
4. पेंट ए स्टोरी- सफायर इंटरनेशनल नोएड़ा  
5. ड्यू एक्सटेम्परी-   वनस्थली पब्लिक स्कूल, वसुंधरा  
6. विडियो रिपोर्टाज-   सेठ आनन्दराम जयपुरिया  
7. थिएट्रियो लोग्यूज- पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएड़ा  
8. ब्रांड़ रिबूट – नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं जीडी गोएनका नोएड़ा  
9. इकोज इन कलर्स – सेठ आनन्दराम जयपुरिया  
10. करियर कैटेलिस्ट- पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएड़ा

क्रियो सांस्कृतिक उत्सवद्ध के विजेता नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते व चल-वैजयंती ट्रॉफी द्वितीय स्थान पर रहने वाले वनस्थली पब्लिक स्कूल को देकर दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर सेठ आनंदराम जयपुरिया रहा जबकि तृतीय स्थान पर न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल ने कब्जा किया। समापन समारोह में अपने धन्यवाद प्रस्ताव में स्कूल की हैड़ टीचर सुसैन होम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले -जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अंत में विजेता स्कूल को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो का सफलतापूर्वक समापन हुआ।