-जीडीए की आय बढ़ाने के लिए नक्शा पास कराने को जनता में जागरूकता अभियान तेज
-जीडीए उपाध्यक्ष ने जोन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य पूरे करने और निर्माणाधीन सड़कों के पास भूखंड स्वीकृति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपनी आय बढ़ाने और शहर के नियोजित विकास को गति देने के उद्देश्य से निर्माणाधीन सड़कों के पास भूखंडों का नक्शा पास कराने के लिए जनता में जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने जीडीए के सभी जोन प्रभारी और नगर नियोजक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में नक्शा स्वीकृति और पास कराने के प्रयास सुनिश्चित करें। उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि जीडीए की आय और विकास कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि जिन सड़कों का निर्माण जीडीए बोर्ड से स्वीकृत हो चुका है, उन मार्गों से सटे भूखंडों के भवन निर्माण इच्छुक लोगों को नक्शा पास कराने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जोन का लक्ष्य निर्धारित करें और सुनिश्चित करें कि उसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाए।
बैठक में जीडीए के फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी, प्रभारी चीफ इंजीनियर आलोक रंजन, सीएटीपी अरविंद कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने कहा कि नक्शा पास कराने का कार्य केवल प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि शहर के नियोजित विकास और निर्माण कार्यों को बाधारहित तरीके से समय पर पूरा करने के लिए भी जरूरी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मार्गों पर निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जिनकी स्वीकृति जीडीए बोर्ड से मिल चुकी है, उन मार्गों के पास स्थित प्लॉट पर भवन निर्माण करने वाले सभी लोग जीडीए कार्यालय में नक्शा स्वीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्राधिकरण इन आवेदनों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा और प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाया गया है। नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जोन प्रभारी को अपने क्षेत्र में भूखंड स्वीकृति के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए रणनीतिक कदम उठाने होंगे।
उन्होंने सुझाव दिया कि सामाजिक माध्यमों, स्थानीय समाचार पत्रों और क्षेत्रीय समुदायों के माध्यम से लोगों को नक्शा पास कराने के महत्व के बारे में व्यापक जानकारी दी जाए। इस पहल का उद्देश्य न केवल नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराना है, बल्कि शहर के नियोजित और व्यवस्थित विकास को भी सुनिश्चित करना है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि यह पहल गाजियाबाद में निर्माणाधीन सड़कों के किनारे अराजक निर्माण को रोकने, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से सकारात्मक संवाद और सहयोग के माध्यम से कार्य पूर्ण कराया जाए। किसी भी दबाव या बाध्यता के माध्यम से नक्शा स्वीकृति कराने की बजाय जागरूकता और सहयोग के जरिए प्रक्रिया को प्रभावी बनाना आवश्यक है।
इसके अलावा उपाध्यक्ष ने कहा कि नक्शा पास कराने से जीडीए की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जो आगे चलकर शहर में नई विकास परियोजनाओं और नागरिक सुविधाओं में निवेश के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्शा पास कराने के हर आवेदन को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए और प्रत्येक प्रगति का रिकॉर्ड तैयार रखा जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति निर्माणाधीन सड़कों के किनारे स्थित भूखंड पर भवन निर्माण करना चाहता है तो वह तत्काल जीडीए कार्यालय में संपर्क करें और आवश्यक नक्शा अनुमोदन करवाएं। उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ शहर के व्यवस्थित विकास और जीडीए की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगा।
















