-ताबड़तोड़ रात्रि छापेमारी, यूपी लाइसेंसी ब्रांड सहित भारी मात्रा में देशी शराब बरामद
उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। “अँधेरी रातों में, सुनसान राहों परज् हर ज़ुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है”- शंहशाह फिल्म कि यह पंक्ति गौतमबुद्ध नगर की उन रातों पर बिल्कुल सटीक बैठती है जब अवैध शराब के तस्कर अँधेरे की आड़ लेकर अपना कारोबार चलाने उतर आते हैं और आबकारी विभाग की टीम उनके मंसूबों पर पानी फेर देती है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए गए रात्रि अभियान में विभागीय निरीक्षकों व स्थानीय थानों की संयुक्त टीमें पूरी चुस्ती और रणनीति के साथ निकलीं और 6 तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार रात को अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा ने थाना बीटा-2 के साथ मिलकर किया। सेक्टर-36 के पास कार्रवाई में आकाश पुत्र ओम प्रकाश को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 41 पव्वा ‘कैटरीनाÓ ब्रांड देशी शराब बरामद हुई। इसी तरह आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर की टीम ने फेज-2 क्षेत्र में दबिश देकर ओमवीर सिंह को 45 पव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया। डॉ. शिखा की सतर्कता ने थाना 135 एक्सप्रेसवे के पास से आशु को भी पकड़ा, जिसके पास से कैटरीना ब्रांड की अतिरिक्त खेप मिली।
आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय और थाना बादलपुर की संयुक्त टीम ने बिसरख के 6 नंबर आवासीय कॉलोनी के पास से पदम सिंह को 28 टेट्रा पैक देशी शराब के साथ धर दबोचा। वहीँ दादरी के जारचा अंडरपास से सर्वेश पुत्र मनवीर को 25 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के संबंध और उनसे किस तरीके से शराब मुहैया करवाई जा रही थी, इसकी तफ्तीश अभी जारी है लेकिन प्रारम्भिक पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग का यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि अवैध सप्लाई चेन को जड़ से उखाड़ने का उद्देश्य लेकर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा प्रयोग की जा रही ट्रिकें पहले भी कई बार पकड़ी गई हैं – अलग-अलग दुकानों से थोड़ी मात्रा में खरीद कर फिर उसे भारी दामों पर बेचने की रणनीति, फेरे बदल कर भेजना और रात के सन्नाटे में छिपकर व्यापार करना- पर अब विभाग की निगरानी ने इन चलनकारियों को पटरी से उतार दिया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि हर गिरफ्तारी के साथ पुलिस व आबकारी टीम ने बरामद माल की सीलिंग, रिकॉर्डिंग तथा कानूनी प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा किया है ताकि मामलों में मजबूत साक्ष्य हों। अभियान की सफलता में जिन निरीक्षकों और थाने की टीमों ने भूमिका निभाई, उनकी कार्यशैली अनुशासन, सतर्कता और त्वरित निर्णय क्षमता का उज्जवल उदाहरण रही। अभियान से पहले गुप्त स्रोतों और मोबाइल सूचनाओं का त्रिस्तरीय सत्यापन किया गया, पुख्ता इनपुट मिलने पर ही दबिश दी गई, जिससे अभियुक्त भागने का कोई मौका नहीं मिला। रात में धूप-छांव जैसी परिस्थितियों में बचाव एवं मानव सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया और किसी भी तरह के हिंसा या चिन्हित स्थानों पर संपत्ति को नुकसान से बचाया गया।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस तेज कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की। कई निवासियों ने कहा कि त्योहारों के निकट अवैध शराब की बिक्री से समाज में असुरक्षा व उपद्रव की आशंका रहती है, ऐसे में आबकारी विभाग की सक्रियता से उन्हें सुकून मिला है। अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध डीलिंग की सूचना पाते हैं तो तुरंत आबकारी विभाग या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इससे न केवल त्वरित कार्यवाही होगी, बल्कि ऐसे अभियानों की सफलता में नागरिक सहभागिता महत्वपूरण योगदान दे सकती है।
अब जब अभियान ने पहली सफलता दर्ज कर ली है, विभाग ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि ये कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं रहेगी बल्कि रात्रिकालीन निगरानी और गुप्त छापों का सिलसिला जारी रहेगा। तस्करों के खिलाफ सख्ती के साथ-साथ विभाग ने बताया कि वह अवैध रास्तों पर मिलने वाली शराब की आपूर्ति कड़ाई से ट्रेस कर पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई करेगा। इस तरह के ठोस कदमों से गौतमबुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मज़बूत होगा और अवैध शराब के आतंक से क्षेत्र सुरक्षित रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ हमारी टीम लगातार सक्रिय है। यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे अवैध सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने का उद्देश्य लेकर चलाया जा रहा है। हम रात के अंधेरे में भी पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। हर कार्रवाई में कानून का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और किसी भी प्रकार के हिंसा या नुकसान की संभावना को न्यूनतम रखा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि आने वाले त्योहारों में जनता सुरक्षित रहे और अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से नियंत्रण में हो।