यमुना प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड की बैठक में किसानों के लिए पिटारा खोल दिया गया। अब किसानों को 4300 रुपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। इसी दर से एयरपोर्ट की जमीन के लिए भी मुआवजा दिया गया है। साथ ही किसानों को सात प्रतिशत का विकसित आवासीय भूखंड परिवार के सभी लोगों को एक साथ मिलेगा। चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी शैलेंद्र सिंह और बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के 9991 करोड़ के बजट प्रस्ताव सहित 23 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई।
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक में किसानों के लिए पिटारा खोल दिया गया। अब किसानों को 4300 रुपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। इसी दर से एयरपोर्ट की जमीन के लिए भी मुआवजा दिया गया है। साथ ही किसानों को सात प्रतिशत का विकसित आवासीय भूखंड परिवार के सभी लोगों को एक साथ मिलेगा। साथ ही आवंटन दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। यमुना प्राधिकरण के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 9991.85 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी।
यमुना विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी शैलेंद्र सिंह और बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में महत्वपूर्ण 23 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर मुहर लगा दी गई। बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए 9991.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए प्राधिकरण में 9957.20 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। इस बजट में तीन हजार करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार से लिए गए ऋण के शामिल थे। इस लिहाज से अगले वित्तीय वर्ष के लिए 3034.65 करोड़ रुपए अधिक बजट स्वीकृत किया गया है। एयरपोर्ट के विकास और भूमि अधिग्रहण पर 1102 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
किसानों के लिए बड़ा दिन
बोर्ड बैठक में सबसे बड़ा फैसला किसानों के लिए लिया गया है। किसानों को अब नोएडा एयरपोर्ट की जमीन खरीद के बराबर मुआवजा मिलेगा। अब उन्हें 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर मुआवजा मिलेगा। अगर किसान सात प्रतिशत विकसित भूखंड लेते हैं तो उन्हें 3808 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। किसानों के लिए यह बड़ा फैसला है। अब यमुना प्राधिकरण सभी किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा इसी दर से देगा। किसान इसकी मांग काफी दिनों से कर रहे थे। अब उनकी मांग पूरी हो गई है।
ये फैसले भी लिए गए
बोर्ड बैठक में महायोजना 2031 पर मुहर लग गई। अब यमुना में हेरिटेज सिटी बसाने के लिए जमीन की खरीद शुरू हो जाएगी। हेरिटेज सेंटर की स्थापना के लिए मथुरा में एक कार्यालय खोला जाएगा।
ईएसआईसी की पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी और कैंसर संस्थान के लिए जमीन आवंटित करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। सीआईएसएफ के जवानों को भी घर मिलेगा। इसके लिए 447 फ्लैट बनाए जाएंगे। साथ ही धनौरी में गौशाला और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए केंद्र बनाया जाएगा। एयरपोर्ट के पास एक रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। अपैरल पार्क में आवंटियों को तीन महीने का मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है। साथ ही काम नहीं शुरू करने वालों के भूखंड निरस्त किए जाएंगे।
इस तरह बढ़ाई गई हैं आवंटन दरें
यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में घर बनाने के लिए लोगों को अधिक खर्च करने पड़ेंगे। आवासीय, ग्रुप हाउसिंग समेत कई श्रेणी में संपत्ति खरीद बिक्री की दरों में काफी वृद्धि की है। आवंटन दर में 10 प्रतिशत से लेकर 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नई दरों के अनुसार आवासीय संपत्ति का रेट बढ़कर 35,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है। कमर्शियल संपत्ति की दर बढ़कर 74,000 से 84,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है। ग्रुप हाउसिंग में 52,500, इंस्टीट्यूशनल में 10,990 से 18,030 और औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति खरीद दर 9,550 से 15,767 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है।

















