यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 110वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। वक्ताओं ने दोनों महापुरूष के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों महापुरुष को श्रद्धासुमन भेंट किए। तदुपरांत सीईओ डॉ. सिंह ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे…की प्रासंगिता पर प्रकाश डाला।
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 110वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। वक्ताओं ने दोनों महापुरूष के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों महापुरुष को श्रद्धासुमन भेंट किए। तदुपरांत सीईओ डॉ. सिंह ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे…की प्रासंगिता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया की यदि हम अपने कार्यों व व्यवहार में इस भजन की पंक्तियों को आत्मसात कर उनका क्रियान्वयन कर प्राधिकरण में आए सभी आगंतुकों, आवंटियों, कृषकों आदि की जगह स्वयं को देखकर उनकी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध रूप से प्राथमिकता पर करना शुरू कर देंगे तो वही इन महापुरुषों को उनके सिद्धांतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी व कार्यों के प्रति उनकी ईमानदारी के सिद्धांत व जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करने का मंत्र दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त बिशम्बर बाबू, स्टाफ ऑफिसर टू सीईओ नंदकिशोर सुंदरियाल, उप महाप्रबंधक वित्त अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, रेणुका सहाय व अजय शर्मा के अलावा अरशद, राजबीर, पी.पी. सिंह आदि मौजूद रहे।