-अमृता देवी के बलिदान दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
गाजियाबाद। जिला खेल कार्यालय महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के परिसर में डीएम के नेतृत्व में अमृता देवी के बलिदान दिवस पर रविवार को वृहद वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्रीन मैन पर्यावरणविद विजयपाल बघेल ने वृक्षारोपण करते हुए स्टेडियम में उपस्थित खिलाडिय़ों, दर्शकों एवं अभिभावकों को वृक्षों की महत्वता बताई। विजयपाल बघेल ने बताया कि वृक्ष से प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन और बढ़ते वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर विपरीत असर से बचाव के लिए वृक्षारोपण आज अति आवश्यक है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्म दिवस एवं शादी की वर्षगांठ तथा विशेष अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाएं ताकि अपने पर्यावरण को बचाया जा सके।
क्रीडा अधिकारी पूनम विश्नोई द्वारा अतिथियों को वृक्षारोपण सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए संकल्प लिया कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों को बचाना ही होगा और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर अपने प्राणों का बलिदान देकर भी वृक्षों को बचाया जाए तो भी सस्ता ही होगा।
क्रीडा अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में 2100 रुपए द्वितीय पुरस्कार के रुप में 1100 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 501 दिया गया। जिसमें 13 टीमों में कुल 156 खिलाड़ी रहे। जिसमें वीर युवा खेल समिति प्रथम व महामाया क्लब से द्वितीय स्थान पर रहा। इस मौके पर विपिन देव, सुनील बघेल, विपिन यादव, दीपक, तुषार, हितेश, नदीम, वीरेंद्र कुमार, डॉ राजीव बिश्नोई, ज्योति चौहान, सुरेंद्र तोमर, अवनीश विश्नोई, वैष्णवी तोमर, सुनीता तोमर एवं पूर्व क्रीडा अधिकारी रमेश पाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरती वर्मा, श्वेता चौहान, सुनील तोमर, मोहित व भगवती उपस्थित रहे।
















