नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तरुण मिश्र ने बधाई दी

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने शनिवार को देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उन्हें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी गई। संक्षिप्त मुलाकात के दौरान तरुण मिश्र ने उन्हें संगठन के क्रिया-कलापों से भी अवगत कराया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

मिश्र ने कहा कि उपराष्ट्रपति के तौर पर श्री धनखड़ राष्ट्र की सच्ची सेवा करेंगे। उन्होंने संगठन द्वारा जारी कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है। धनखड़ को 528 वोट मिले। इसमें से 15 वोट अमान्य रहे। वहीं, मार्गरेट अल्वा को कुल 182 वोट मिले। इस तरह धनखड़ ने विपक्ष के उम्मीदवार को 346 मतों के अंतर से हराया।

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार ने पत्रकार वार्ता कर उनकी जीत का औपचारिक ऐलान किया। हालांकि एनडीए उम्मीदवार धनखड़ की जीत के कयास शुरूआत से ही लगाए जा रहे थे। संसद में शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 780 में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक मतदान चला और 6 बजे से काउंटिंग शुरू की गई।