कोविड की रोकथाम के लिए कौशांबी में निशुल्क मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

-कोविड की लडाई में टीकाकरण ही एक कारगर हथियार: रीना भाटी
-टीकाकरण में दिखाएं दम, कोरोना होगा कम: मनोज गोयल

गाजियाबाद। कौशाम्बी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास से एवं कौशाम्बी निगम पार्षद मनोज गोयल के सहयोग से प्रधानमंत्री, भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कोरोना से बचाव के लिए रविवार को नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कौशाम्बी स्थित होप फिजियोथेरेपी सेंटर में आयोजित किया गया।
वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने किया। वहीं पार्षद द्वारा क्लाउड-9 सेक्टर में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वैक्सीनेशन नोडल प्रभारी डॉ. जीपी मथूरिया ने किया। इस दौरान करीब 18 से अधिक उम्र के 500 लोगों कोरोनारोधी टीका लगवाया।

रीना भाटी ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की एहतियाती डोज लगवाना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा मेगा शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर टीकाकरण कराएं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा शिविर में 18 से अधिक उम्र के लोगों के एहतियाती डोज लगाई जा रही है। जिसमें सभी की भागेदारी जरुरी है। क्योंकि कोविड की लडाई में टीकाकरण ही एक कारगर हथियार है। जागरूक बने स्वयं भी कोविड टीका लगवाये और दूसरों को कोविड टीका लगवाने के लिए जागरूक करें।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए निशुल्क मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। उन्होंने यह भी अपील की कि जिस किसी ने भी वैक्सीन न लगवाई हो वो अपने आधार कार्ड से तत्काल पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा लें, तभी हम सब कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इस कैंप में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा कनक राय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश भाटी, अवधेश कटियार, सेठ मुरारी लाल, समाज सेवी शिवराज सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, राजेंद्र गोयल, नीलांश गुप्ता, कौशाम्बी वेलफेयर के संरक्षक सुधीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुलशन सदाना, महामंत्री सोभा रानी बर्णवाल, पूजा मेहरा, रेणु मल्होत्रा, अर्चना गर्ग, प्रदीप गर्ग, पवन मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में कौशाम्बी निवासी मौजूद रहे।