-जीडीए ने गुणवत्ता, तकनीक और सौंदर्य पर केंद्रित समीक्षा बैठक की
-अविक्रीत फ्लैटों की बिक्री और प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी के दिए निर्देश
-शहर के यातायात और सौंदर्यीकरण को नई ऊँचाई पर ले जाने की कार्ययोजना बनाई गई
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने सोमवार शाम को अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण और विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे सभी प्रगतिशील कार्यों, प्रस्तावित परियोजनाओं और क्षेत्रीय अवस्थापना निधि के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सचिव राजेश कुमार, एई रुद्रेश शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सौंदर्य व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को उच्चतम स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने गोलचक्कर, सेंट्रल वर्ज, मुख्य गेट, लैंडस्केपिंग, उद्यानिकीकरण और स्ट्रीट लाइटिंग जैसी सुविधाओं को आधुनिक तकनीक और विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप विकसित करने पर विशेष जोर दिया। उनका कहना था कि यदि शहर में विश्वस्तरीय लुक और आकर्षक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा, तो न केवल जन-रुचि बढ़ेगी बल्कि निवेशक भी स्वाभाविक रूप से आकर्षित होंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में फ्लैट अभी तक अविक्रीत हैं, वहाँ विशेष कैंप आयोजित किए जाएँ और व्यापक विज्ञापन अभियान चलाकर विक्रय में तेजी लायी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके लिए आवंटियों को एक सप्ताह के भीतर दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सूचना प्रदान करने के लिए कहा गया।
गोलचक्कर और जंक्शनों के आधुनिकीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव अगले एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अभियंत्रण अनुभाग के दो जिम्मेदार अधिकारियों को विकसित शहरों का अध्ययन दौरा कराने का आदेश दिया गया, ताकि वहां की यातायात प्रणाली, गोलचक्कर प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं की सर्वोत्तम प्रथाओं को गाजियाबाद में लागू किया जा सके।
उपाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि गाजियाबाद के विकास की गति अब केवल निर्माण कार्यों पर आधारित नहीं रहेगी, बल्कि गुणवत्ता, तकनीक, सौंदर्य और आधुनिक सुविधाओं का संतुलित मिश्रण शहर के भविष्य को परिभाषित करेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में निर्देशों के पालन से गाजियाबाद आने वाले समय में स्मार्ट और आधुनिक शहरों की श्रेणी में अग्रणी स्थान हासिल करेगा। बैठक में विशेष रूप से यह भी चर्चा हुई कि शहर के प्रमुख गोलचक्कर और जंक्शन न केवल यातायात सुविधा प्रदान करें, बल्कि शहर के सौंदर्यकरण और पर्यावरण सुधार में भी योगदान दें। हरी-भरी जगहों, आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग, फुटपाथ, साइनेज और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी व्यवस्थाओं के माध्यम से नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से अपील की कि सभी विभाग समयबद्ध होकर कार्य करें और प्रत्येक योजना का पूर्ण लाभ नागरिकों तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में न केवल निर्माण कार्य बल्कि सौंदर्य और तकनीकी नवाचार भी अहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी और निजी निवेश के लिए भी शहर का आकर्षक स्वरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में गाजियाबाद आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक रूप से प्रगतिशील शहर के रूप में उभरेगा। बैठक में सभी अधिकारियों ने न केवल योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की, बल्कि भविष्य की कार्ययोजना तैयार की, जिससे गाजियाबाद के गोलचक्कर और जंक्शन वाकई में उच्च स्तरीय और विश्व स्तरीय बन सकें। उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने अंत में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गाजियाबाद एक ऐसा शहर बने, जहाँ यातायात, सौंदर्य, तकनीक और सुविधा सभी का मेल हो और यह शहर आने वाले समय में स्मार्ट और आधुनिक शहरों की सूची में शीर्ष पर रहे।
















