- सूरजपुर से एलजी गोलचक्कर और पी- 3 से कासना तक सड़क दुरुस्त होगी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार शहर की सड़कों की सूरत बदलने के लिए प्रयासरत हैं। शहर की प्रमुख सड़क सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और पी-3 से कासना तक की सड़क की मरम्मत होगी। जबकि इसी सड़क का एक हिस्सा एलजी से पी-थ्री गोलचक्कर तक पांच किलो मीटर लंबी सड़क ठीक है। इसकी मरम्मत करने की अभी जरूरत नहीं है। कराया जाना जरूरी है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर अगले दो माह में काम शुरू करा दिया जाएगा।
सूरजपुर व कासना को जोड़ने वाली 12 किमी लंबी सड़क कई जगहों पर टूट गई है। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के सामने, मोजरवेयर गोलचक्कर व पी-3 गोलचक्कर से आगे होंडा चौक आदि स्थानों पर गहरे गड्डे हो गए हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव रहता है। मरम्मत कराने के बाद भी सड़क टूट जाती है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने मरम्मत कराने से पहले सीआरआरआई से जांच करना उचित समझा। सीआरआरआई की टीम ने जांच के बाद जो रिपोर्ट सौंपी है।
रिपोर्ट के आधार पर होगा काम
रिपोर्ट के मुताबिक एलजी गोलचक्कर से पी-3 गोलचक्कर तक 5 किमी लंबी सड़क अभी चलने के काबिल है। इसके मरम्मत की जरूरत नहीं है। सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर तक लगभग 3.5 किमी और पी-3 गोलचक्कर से कासना तक 3.5 किमी सड़क की मरम्मत किए जाने की जरूरत है। इन दो हिस्सों में सड़क की हालत ज्यादा खराब हो गई है। ट्रैपिक के मौजूदा दबाव को देखते हुए निर्माण कार्यों में मानकों का ध्यान रखना होगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताया कि सीआरआरआई की जांच रिपोर्ट और सुझावों के आधार पर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। सरफेसिंग के कार्य पर आने वाले खर्च का आकलन किया जा रहा है। सीईओ से सैद्धांतिक मंजूरी और निविदा की प्रक्रिया पूरी कर दो माह में काम शुरू करा दिया जाएगा।
जल्द जारी की जाएगी निविदा
एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूरजपुर- कासना मार्ग की मरम्मत कराए जाने की तैयारी चल रही है। काम शुरू करने से पहले सीआरआरआई द्वारा कराई जांच की रिपोर्ट आ गई है। सीआरआरआई की रिपोर्ट के आधार पर सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और पी-3 से कासना तक की सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। खर्च का आकलन कर निविदा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। दो माह में काम शुरू करा दिया जाएगा।