परिवर्तन से होगा गाजियाबाद में विकास: सिंकदर यादव

-सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को मिला दलित समाज का समर्थन
-जबरदस्त समर्थन से विपक्षी प्रत्याशियों की उड़ी नींद

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को दलित बाहुल्य वाले वार्डों में जाकर वोट मांगें, जहां पूनम यादव को बसपा के कट्टर समर्थक माने जाने वाले दलित मतदाताओं व अन्य वर्गों का व्यापक समर्थन मिला। सपा प्रत्याशी पूनम यादव का शानदार स्वागत करते दलित समाज के लोगों ने उन्हें अपार स्नेह व जीत का आशीर्वाद देते हुए उनके ही पक्ष में मतदान करने का वादा किया। दलित समाज के साथ साथ उन्हें ओबीसी वर्ग व अन्य वर्गो का भी जोरदार समर्थन मिला। पूनम यादव के लिए सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी को कार्यकर्ताओं ने दौलतपुरा, शिब्बनपुरा विजयनगर, चरण सिंह कॉलोनी, कल्लू गढ़ी, आदि नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों स्थानों व तमाम वार्डो में तूफानी जनसंपर्क कर वोट मांगें।

सभी ने उनके पक्ष में मतदान करने का वादा किया। पूनम यादव को जिस तरह से सब जगह पर दलितों, ओबीसी आ सवर्णों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर विपक्षी दलों प्रत्याशियों के प्रत्याशियों की भी नींद उड़ी हुई है। उधर सपा प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकंदर यादव भी अपनी टीम व सपा नेताओं के साथ जोरशोर के साथ उनके प्रचार में लगे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। सपा प्रत्याशी के पक्ष में सबसे ज्यादा समर्थन बसपा के माने जाने वाले मतदाता हैं, वे सपा प्रत्याशी के पति का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाकर जीत का आश्वासन दे रहे हैं। बुजुर्ग उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दे रहे हैं।

सपा प्रत्याशी पति सिकंदर यादव ने कहा अगामी 11 मई को भाजपा के सफाया के लिए गठनबंधन प्रत्याशी को अपना वोट दें, जिससे गाजियाबाद का विकास हो सकें। सत्ता में होने के बाद भी आज तक गाजियाबाद में कोई विकास नही किया गया। विकास के नाम पर गाजियाबाद को हमेशा से ठगा गया है। गाजियाबाद में पिछले कई वर्षों से भाजपा का महापौर ही विराजमान है, उसके बाद भी कोई काम नही हुआ। पिछले 6 वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बाद भी गाजियाबाद का विकास सिर्फ कागजों तक ही सिमटा रहा। बना सुविधा दिए लोगों से हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है। शहर में गदंगी की समस्या चारों तरफ है। सीवर का पानी घरों में घुस रहा है। बरसात के मौसम में शहर पानी से डूब जाता है। जब तक गाजियाबाद में परिवर्तन नहीं होगा, तब तक यहां का विकास संभव नही है। वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद कार्यकर्ता भी बड़े पैमाने पर जनसंपर्क में लगे हैं और हर जगह सपा प्रत्याशी पूनम यादव की अन्य दलों के प्रत्याशी के मुकाबले बहुत मजबूत बनी हुई है। पूनम यादव के समर्थन में सभी समाज के लोग उनका प्रचार प्रसार करने में लगे हैं और उन्हें मिले अपार समर्थन से प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।