क्रिसमस-नववर्ष: कच्ची शराब के धंधे पर आबकारी विभाग की टीम ने मारी रेड

• झाडिय़ों में छिपाकर रखी 400 किलोग्राम लहन व 90 लीटर कच्ची शराब बरामद
• शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए आबकारी अधिकारी ने बनाई रणनीति, त्योहार से पहले होगा सफाया

उदय भूमि
रामपुर। जनपद रामपुर को अवैध शराब के संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई में तेजी लाना शुरु कर दिया है। आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष का त्योहार है। दोनों त्योहारों में शराब की खपत बढ़ जाती है। बढ़ती शराब की पूर्ति के लिए अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्करों ने कच्ची शराब का निर्माण करना तेज कर दिया है। जिससे उक्त शराब को बेचकर अपनी भी कमाई कर सकें। त्योहार में अपनी कमाई के लिए शराब माफिया ने भी अपना जाल बिछाने शुरू कर दिया है। खादर क्षेत्र स्थित जंगलों में शराब की भट्टियां एक बार फिर धधकनी शुरू हो गई। खादर क्षेत्र में धधक रही शराब की भट्टी को एक बार फिर समय रहते आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया। त्योहार या फिर चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया पहले ही अपना धंधा जमाना शुरु कर देते है। जिससे कम खर्च में ज्यादा कमाई कर सकेंं। कच्ची शराब के धंधे से जुड़े लोग गन्ने का सीजन शुरू होते ही सस्ते में पुराना गुड़ खरीद लेते हैं। इस गुड़ को सड़ाया जाता है।

इसके बाद भाप को किसी बर्तन में एकत्र कर शराब तैयार की जाती है। इस शराब को बनाने का कोई मानक नहीं होता है। बिना जांच किए यह शराब लोगों को बेच दी जाती है। ऐसे में यह जहरीली भी हो सकती है। लेकिन आबकारी अधिकारी की सख्ती के चलते शराब माफिया की मंशा अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि नववर्ष से पहले ही आबकारी विभाग ने भी जिले में चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है। कच्ची शराब के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले शराबों पर निगरानी रखी जा रही है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार शराब माफिया को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जनपद रामपुर को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी अधिकारी द्वारा तैयार की गई रणनीति का असर भी दिखने लगा है।

आबकारी अधिकारी ने जिले का चार्ज संभालने के बाद से ही राजस्व बढ़ोतरी के अलावा शराब तस्करों पर कार्रवाई को अपनी डेली रूटीन की कार्रवाई में शामिल किया है। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाए और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया जाए। जिले में ओवर रेटिंग और अवैध शराब का काम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। सहूलियत इसी में है कि मुखबिर तंत्र के साथ खुद भी लगातार धरातल पर उतरकर कार्रवाई को अंजाम दें। इसी क्रम में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के धंधे पर वार करते हुए अवैध शराब और लहन को बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर भी लगातार दबिश दी जा रही है। लाइसेंसी दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों पर गुप्त टेस्टपरचेजिंग कराया जा रहा है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और संजय कुमार की संयुक्त टीम द्वारा बिलासपुर में अवैध/कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थल बेरखेडा- बेरखेड़ी, चकफेरी, नवाबगंज, पहाड़पुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान की गई कार्रवाई में झाडिय़ों के बीच छिपाकर प्लास्टिक से भरे ड्रमों में रखे 400 किलोग्राम लहन और 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया। बरामद कच्ची शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

कार्रवाई के साथ आसपास के लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करते हुए कार्रवाई में सहयोग की अपील की गई। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। नववर्ष पर शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मगर शराब तस्करी को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। कार्रवाई के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। जो अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। शराब माफिया कितनी भी कोशिश कर लें, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होनी दी जाएगी। शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा।