आबकारी विभाग की टीम ने दबोचे 3 शराब तस्कर

-रात में दुकान बंद होते ही बेचते थे यूपी की शराब
-सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे तीन लोगों को किया गिरफ्तार

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमगुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। दिवाली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें जिले के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है। बाहरी राज्यों से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर 24 घंटे पहरा दे रही है। आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार सख्ती के चलते शराब तस्कर भी जिले में कदम रखने से पीछे हटते नजर आ रहे है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया दिवाली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। रविवार रात को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना फेज 1 स्थित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान हरौला सेक्टर-5 जी ब्लॉक मार्केट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे एजाज पुत्र जमील को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 30 पौवे धारिता यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं चेकिंग के दौरान थाना फेज 1 स्थित सेक्टर-8 नर्सरी से थोड़ा आगे नाले के पास रात में चोरी छिपे शराब तस्करी कर रहे अक्षय पुत्र बलिराम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 35 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही की टीम द्वारा सोमवार को चलाए गए चेकिंग के दौरान दबिश देकर कब्रिस्तान के पास सेक्टर 123 नोएडा से सुल्तान पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी जनता फ्लैट सेक्टर 122 नोएडा को अवैध रुप से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से 90 पौव्वे टेटा पैक कैटरीना मार्का देशी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रुप से शराब का सेवन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन लाइसेंसी दुकान और उसके आसपास अवैध रुप से शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही टीम को भी जिले में लगातार चेकिंग एवं छापेमारी करने के सख्त निर्देश दिए गए है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।