-कच्ची शराब के अवैध धंधे पर आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी
-50 लीटर कच्ची शराब बरामद, शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
-शराब पर अंकित मूल्यों से एक रुपये की अधिक वसूली पहुंचा सकती है जेल
उदय भूमि
रामपुर। नए साल के जश्न मनाने को लेकर सभी लोग अपने-अपने से तैयारियों में जुट गए है। वहीं, नए साल पर होने वाली पार्टियों में बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर जिला आबकारी विभाग होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई करेगा। पुराना साल जाने को है और नया साल आने को है। नए साल के आगमन पर कई जगह कार्यक्रमों, पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को विशेष बनाने के लिए युवाओं में खासा जोश रहता है। लेकिन उनके द्वारा सड़कों पर हुड़दंग करना भारी पड़ सकता है। वहीं आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी होटल या रेस्टोरेंट बगैर परमीशन के अपने यहां पर शराब परोसता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग टीम की पैनी नजर नए साल की उन जगहों पर रहेगी जहां पर शराब पार्टी चल रही होगी। इनमें से शहर के भीतर और बाहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर विशेष निगाह रहेगी, जहां पर आबकारी विभाग की 6 टीमों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। जिले में आबकारी विभाग के राजस्व को बढ़ाने के साथ ही शराब तस्कर और विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने अपनी कार्रवाई का डंका बजाना शुरू कर दिया है।
जिले के देहात क्षेत्र में होने वाली कच्ची शराब के अवैध धंधे को जड़ से समाप्त करने के लिए अपनी ठोस रणनीति से तस्करों पर कार्रवई तेज कर दी है। वहीं अवैध रुप से शराब पार्टी करने वाले और कराने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। न्यू ईयर के जश्न सेलिब्रेशन पार्टी 31 दिसंबर को शाम से ही शुरु हो जाती है, जो पूरी रात चलती है। इस दौरान लोग नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते और शरारती तत्व सड़कों पर हुड़दंग करते है। ऐसे नशेडिय़ों पर भी कार्रवाई के लिए भी आबकारी अधिकारी ने हर चौराहें व तिराहे पर अपनी टीमें कार्रवाई के लिए तैयार कर दी है। सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि जनपद की सीमाओं पर शाम से कड़ी चेकिंग शुरू हो जाएगी जो पूरे रात चलेगी। नशेडिय़ों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा। साथ ही हाइवे, राज्य मार्गों पर भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। न्यू ईयर पार्टी की तैयारी के लिए शहर के होटल रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन सज संवरकर तैयार हो चुके हैं और इन सभी समारोह स्थल पर कई जगह शराब पार्टियां होंगी।
पार्टी आयोजकों ने आबकारी विभाग से शराब पीने और शराब परोसने के अस्थाई लाइसेंस लेना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बरामद किया है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया मंगलवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह की टीम द्वारा माहुनागर, पूसे की मड़ैया, गोविन्दपुरी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम को मौके से लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया क्रिसमस और नववर्ष को लेकर जिले में आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश देने के साथ-साथ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, संजय कुमार और नीरज सिंह, नंदिनी यादव, राम आधार पाल, अनुपम सिंह की टीम द्वारा मंगलवार को हाईवे पर स्थित ढाबों/कैंटीनों की सघनता से चेकिंग की गई। एल्कोहल/स्र्पिट के टैंकरों की सघनता से चेकिंग की गई।
साथ ही ढाबा मालिको को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी एल्कोहल का टैंकर अधिक देर तक न रुके न ही अवैध तरीके से शराब पिलाई जाए, पैकारी की मदिरा बेचने वाले कैंटीनों को भी सघनता से चेकिंग की गई। जिले में संचालित देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी ग्राहक से शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक वसूली बिल्कुल भी न करें। अगर कोई भी विक्रेता ग्राहक से अवैध रुप से वसूली करता हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंसियों को भी निर्देश दिए गए है दुकानों पर मौजूद विक्रेताओं के कार्यों पर खुद भी नजर रखें। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।