-जागरूकता अभियान के बीच शराब तस्करों को दिया सुधरने का मौका
-कच्ची शराब के क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, 3 लीटर कच्ची शराब बरामद
उदय भूमि
रामपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हर दिन आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है। हालात यह कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्करों का धंधा शुरु होने से पहले ही समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसा नही है कि आबकारी विभाग की टीम सिर्फ कार्रवाई कर रही है। बल्कि कार्रवाई से पूर्व कच्ची शराब के धंधे में शामिल लोगों को सुधरने का मौका भी दे रही है। जिससे अवैध शराब के धंधे को छोड़कर कोई रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। नहीं सुधरने वालो को सलाखों के पीछे भेजने में बिल्कुल भी देरी नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से कुछ ने तो धंधा करना ही छोड़ दिया है और कुछ ने तो चेतावनी मिलने के बाद सरेंडर कर दिया है। मगर इस बीच चेतावनी के बाद भी अपने हरकतों से बाज नही आने वाले कच्ची शराब के तस्करों को जेल भेजने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी मुहिम चला दी है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें सुबह, शाम के साथ रात में भी उनके ठिकानों पर धावा बोल रही है।
जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह की कार्रवाई करने का तरीका ही कुछ अलग है। कार्रवाई से पहले वह शराब तस्करों को सुधरने का एक मौका जरुर देते है। अगर किसी ने इस मौके को गंवा दिया तो समझो उसकी जगह अब जल्द ही सलाखों के पीछे बीतने वाली है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों पर कार्रवाई करने और उनके धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने देहात क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। साथ ही मुखबिर तंत्र ने भी अपनी निगरानी तेज कर दी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने देहात क्षेत्र में दबिश देकर खेत, आम के बाग, जंगल, नदी किनारे कच्ची शराब का निर्माण करने वाले तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब और लहन बरामद किया है।
जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच देहात क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह की टीम द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में स्थित अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों पर शिवनगर, रामनगर, गजरौला, सकटुआ में मय स्टाफ दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 3 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही टीम द्वारा आसपास के लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करते हुए कार्रवाई में सहयोग की अपील की गई। अपील करते हुए संदेश दिया गया कि अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई में सहयोग करें। अगर आपके आसपास इस तरह महुआ अवैध शराब का धंधा चलता रहेगा तो आने वाली पीढ़ी और परिवार भी इसी चंगुल में फंसा रहेगा। अपने गांव को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने में आबकारी विभाग का सहयोग करें। आपके द्वारा दी जाने वाली सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और विभाग कार्रवाई भी करेगा।
शराब की दुकान व कैंटीन पर मारा छापा
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री रोकने और शराब विक्रेताओं को सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी दुकान पर ऐसा मामला पकड़ा नहीं गया है। टीम ने स्टॉक रजिस्टर से दुकानों में रखे स्टाक को मिलाया। वहीं मोबाइल ऐप के जरिए बारकोर्ड से शराब की गुणवत्ता भी जांची। जिसके बाद अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की भी जांच पड़ताल कर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीजिए। शराब की दुकान पर हुए औचक निरीक्षण से विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने देशी शराब दुकान की कैंटीनों में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा रखने के सख्त निर्देश दिए। शराब स्टाक का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए हैं।