मौलाना बोला चीन को कुत्ते खिलाओ, पाकिस्तान की गंदगी साफ करने को लेकर धर्मगुरु ने दिया सुझाव

लखनऊ। पाकिस्तान की खस्ता माली हालत किसी से छुपी नहीं है। खराब अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कोई महत्वपूर्ण सलाह देने की बजाए वहां के राजनेता और मौलाना अक्सर हास्यास्पद बयान देकर अपनी और इमरान खान सरकार की फजीहत कराते रहते हैं। एक मौलाना ने सलाह दे डाली है कि इमरान सरकार आवारा कुत्तों को मारने की बजाए उनसे अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करे।

पाकिस्तान के मौलाना का यह वीडियो भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज कसा है। मौलाना का यह वीडियो एक मिनट से ज्यादा समय का है। इस वीडियो को भाजपा नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे पश्चिमी पड़ोसी के पास उनकी आर्थिक प्रगति के लिए एक निश्चित योजना है। दरअसल पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर मौलाना से किसी ने कुत्तों पर सवाल किया था। मौलाना ने इसका दिलचस्प जवाब दिया।

Varun Gandhiभाजपा सांसद वरुण गांधी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि जब समूचे विश्व की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी है, मुझे खुशी है कि हमारे पश्चिमी पड़ोसी के पास उनकी आर्थिक प्रगति के लिए एक निश्चित योजना है। पाकिस्तानी चैनल के वीडियो में मौलाना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आवारा कुत्तों को मारने की बजाए उनसे अपनी अर्थव्यवस्था का सुधारा जा सकता है।China-Pakistan

मौलाना ने इमरान खान सरकार को सलाह दी कि वह गलियों में टहलने वाले आवारा कुत्तों को पालें और उन्हें तंदुरूस्त बनाए। इसके बाद इमरान सरकार अपने दोस्त चाइना से बात कर उन कुत्तों को वहां एक्पोर्ट कर दें। चूंकि चाइना के नागरिक कुत्तों को बड़े चाव से खाते हैं। इससे एक तरफ पाकिस्तान में फैली गंदगी दूर होगी, वहीं अर्थव्यवस्था में भी सुधार आ सकेगा।