जीडीए के पूर्व सचिव बृजेश कुमार को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कार्यालय में बनाए गए विशेष सचिव

उदय भूमि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय को दो नए अफसर मिले हैं। प्रथमेश कुमार के लखनऊ विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद एक पद खाली था। एक अन्य पद भी रिक्त था इसलिए दो नए अफसर यहां लगाए गए हैं। आईएएस अधिकारी ब्रजेश कुमार अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल एवं जीडीए के पूर्व सचिव विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाए गए हैं। वहीं विपिन कुमार जैन एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाए गए। बुधवार को भी यूपी सरकार ने 9 आईएएस अफसरों के अलावा 12 पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया था। बृजेश कुमार की काम को लेकर अपने आप में ही एक अलग पहचान है। उत्तर प्रदेश में उन्हें तेज-तर्रार एवं निष्ठावान अधिकारियों में शुमार किया जाता है। वह लक्ष्य का निर्धारण कर काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। जीडीए सचिव के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने गाजियाबाद में अवैध निर्माण करने वालों पर खूब हंटर चलाया था। गाजियाबाद के विकास में अहम भूमिका निभाई है। जीडीए सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले मथुरा में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर तैनात थे।

मथुरा में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की जिम्मेदारी को उन्होंने बखूवी ढंग से निभाया था। मथुरा में आज भी उनके कार्य की काफी प्रशंसा होती है। मथुरा में राजस्व वसूली को बढ़ावा देने में भी उन्होंने काफी मेहनत की थी। बृजेश कुमार का काम करने का तरीका भी अलग था, वह किसी भी मामले को लटका कर रखने के पक्ष में नहीं रहते बल्कि जितनी जल्द हो सके मामले का निस्तारण करने में यकीन रखते हैं। उनकी अनूठी कार्यशैली से न सिर्फ मातहत प्रभावित होते हैं बल्कि काम के सिलसिले में उनसे मिलने आए फरियादी भी उनके मुरीद हो जाते हैं। जीडीए सचिव की जिम्मेदारी के दौरान अपने काम को और निखारने की हरसंभव कोशिश की। विकास कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने और फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने में वह आज भी तत्पर दिखाई देते हैं। बता दें कि आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार मूल रुप से अंबेडकर नगर के रहने वाले है। इससे पूर्व बृजेश कुमार मुरादाबाद मंडल के अपर आयुक्त रहे। इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा के एसीईओ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव की जिम्मेदारी व मथुरा में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से निभा चुके है।