-ग्राम ऐंचाना में बागों के बराबर मुख्य मार्ग पर बने शिलापट्ट को तोडऩे वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
बुलंदशहर। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जिला पंचायत अधिकारी ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। थाना गुलवाठी स्थित ग्राम ऐंचाना में बागों के बराबर मुख्य मार्ग से गांव की ओर सतही नवीनीकरण/अनुरक्षण कार्य पर स्थापित लोकार्पण शिलापट्ट को तोड़कर शासकीय सम्पत्ति को अज्ञात लोगों ने क्षति पहुंचाने का काम किया है।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया ग्राम ऐंचाना में बागों के बराबर मुख्य मार्ग से गांव की ओर सतही नवीनीकरण / अनुरक्षण कार्य जिला पंचायत, बुलन्दशहर द्वारा कराया गया है। कार्यस्थल पर 18 अक्टूबर को लोकार्पण शिलापट्ट स्थापित कराया गया था। जिसे उसी रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ दिया गया है। अपर मुख्य अधिकारी ने मैसर्स समर्थ एण्ड पार्थ कॉन्ट्रैक्टर के साथ अभियंता /अवर अभियंताओं को भी सख्त निर्देश दिए है कि निर्माण कार्यों के साइट पर जो शिलान्यास या लोकार्पण पत्थर लगाए जाते हैं अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाते हैं, जो शासकीय संपत्ति की क्षति पहुंचाने की श्रेणी में आती है।
ऐसे प्रकरण पर कार्यवाही तुरंत कराई जाये। साथ ही उसकी निगरानी के लिए भी टीम को निर्देश दिए गए है। शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में थाना गुलावठी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपर मुख्य अधिकारी ने कहा भविष्य में इस तरह की पुनवुत्ति न हो इसके लिए जब भी शिलान्यास या लोकार्पण पत्थर लगाए जाएंगे, उसकी निगरानी के लिए टीम गठित भी की जाएगी। यह टीमें संबंधित ग्राम क्षेत्र से ही होगी। जिला पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को कराया जा रहा है। साथ ही जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी आय संबंधित विभिन्न स्रोतों पर भी कार्रवाई लगातार जारी है।