बुंलदशहर। उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाने जा रहा है। लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके, इसी उद्देश्य के साथ बुलंदशहर जिला पंचायत की ओर स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) विषय पर हस्तलिखित व स्वलिखित लेखन कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जिसमें तीन उत्कृष्ट लेखन को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी वितरित की जाएगी। जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत गतिविधियों को 17 सितम्बर 2024 से प्रारंभ करते हुए 2 अक्टूबर, 2024 तक चलाया जाना है। प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार स्वच्छता ही सेवा वर्ष-2024 अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है।
जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामूहिक रूप से अपने गाँव व क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को निभाये। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही हैं। इस उपलक्ष्य में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 मनाया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन, इसके साथ ही स्वच्छाग्राही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में किए गए कार्यों, उपलब्धियों को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है। बुलंदशहर जिला पंचायत की ओर 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) विषय पर हस्तलिखित व स्वलिखित लेखन कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें छात्र अपने लेखन को बुलंदशहर जिला पंचायत के ई-मेल आईडी amazpbsr@gmail.com पर या फिर कार्यालय में डाक के माध्यम से आमंत्रित किए गए है। तीन उत्कृष्ट लेखन को 2 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये और ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये और ट्रॉफी एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। लेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के उनके विकास को बढ़ाना है। इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से खुद के साथ समाज में भी स्वच्छता का एक संदेश जाएगा और दूसरी तरफ 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के विषय में छात्रों का मार्गदर्शन होगा। वहीं विभाग द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।