देश-विदेश के विश्वविद्यालय यमुना सिटी में करेंगे करोड़ों का निवेश

-नोएडा के बाद यमुना सिटी भी बनेगा शिक्षा हब, 10 अंतरराष्ट्रीय कैंपस बनेंगे
-जेबीएम, NMIMS और अन्य संस्थान शुरू करेंगे अपने अत्याधुनिक कैंपस
-5,000 करोड़ रुपये के निवेश से यमुना सिटी में उभर रहा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा केंद्र
-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यमुना सिटी में बड़े प्रोजेक्ट

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। नोएडा–ग्रेटर नोएडा के बाद अब यमुना सिटी भी तेजी से एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रही है। यमुना सिटी में देश–विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। यहां 10 इंटरनैशनल यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने की तैयारी चल रही है। कई बड़े एजुकेशनल ग्रुप ने निर्माण शुरू कर दिया है, जबकि कई संस्थानों ने जमीन की मांग की है।

यमुना सिटी में जेबीएम यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो जल्द पूरा होने की संभावना है। वहीं, मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) ने अपने कैंपस का मैप अप्रूवल करा लिया है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। यह पहली बार है जब नरसी मोंजी महाराष्ट्र के बाहर अपना कैंपस स्थापित कर रहा है। संस्थान यमुना सिटी में करीब 35 एकड़ क्षेत्र में अपना अत्याधुनिक कैंपस विकसित करेगा।

फिलहाल यमुना सिटी में गलगोटिया यूनिवर्सिटी और नोएडा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी संचालित हैं। इसके अलावा निम्स मेडिकल कॉलेज भी यहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। यमुना अथॉरिटी द्वारा पहले ही दर्जनभर से अधिक बड़े शैक्षणिक संस्थानों को जमीन आवंटित की जा चुकी है।

यमुना सिटी में पांच बड़े एजुकेशनल ग्रुप ने नई जमीन की मांग की है। सेविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने 250 एकड़ जमीन की मांग करते हुए करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। एमडीआई गुरुग्राम ने 50 एकड़ जमीन मांगी है और एक हजार करोड़ रुपये निवेश की बात कही है। यह संस्थान देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में गिना जाता है। मलेशिया की लिंक यूनिवर्सिटी कॉलेज ने 100 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है और करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। इसके अलावा अमेरिकन लीडरशिप एकेडमी ने भी 100 एकड़ जमीन मांगी है और एक हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है।

शारदा एजूकेशनल ट्रस्ट ने यमुना सिटी में 10 इंटरनैशनल यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने की योजना पेश की है। इसके लिए ट्रस्ट ने 50 एकड़ जमीन की मांग की है। साथ ही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, पांच सितारा होटल और होटल मैनेजमेंट स्कूल के लिए भी जमीन मांगी गई है। कुल मिलाकर ट्रस्ट 100 एकड़ जमीन पर करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

राकेश कुमार सिंह
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)
यमुना प्राधिकरण

यमुना अथॉरिटी के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि संस्थानों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए अथॉरिटी सेक्टर-11 में संस्थागत श्रेणी की नई स्कीम जल्द लांच करेगी। इस स्कीम में करीब 100 एकड़ जमीन शामिल होगी। अन्य सेक्टरों में भी जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन खरीद और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आवंटन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।