गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा स्थित अंसल सुशांत एक्वापोलिस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को पूरी नहीं किए जाने के चलते अब अंसल ग्रुप को चेतावनी दी गई है। मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपने दफ्तर में प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अभियंता अनुज कुमार, अवर अभियंता सचिन अग्रवाल की मौजूदगी में अंसल सुशांत एक्वा पॉलिस कॉलोनी डूंडाहेड़ा के निवासियों और अंसल ग्रुप के प्रतिनिधि के साथ बैठक की।
जीडीए उपाध्यक्ष को सोसायटी के निवासियों ने अवगत कराया कि लंबे समय से कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं जैसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का न होना, सड़कें क्षतिग्रस्त होने,स्ट्रीट लाइट नहीं जलने,कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल न होना ,ईडब्ल्यूएस भवनों तथा पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि को बेचना आदि के संबंध में शिकायतें की जाती रही हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद अंसल ग्रुप के प्रतिनिधि को चेतावनी देते कहा कि उक्त सभी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसलिए मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनका निस्तारण कराया जाए।