यूपी में 11 IPS अधिकारियों का Transfer, 6 जिलों में नए एसपी की तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कुख्यात अपराधियों एवं माफिया के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में रविवार को रद्दोबदल किया गया। योगी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। फेरबदल की इस प्रक्रिया में 6 जिलों के एसपी भी आए हैं।
सूबे में अपराध नियंत्रण के लिए योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पुलिस विभाग को संदेश साफ है कि अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत में बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए।

सरकार की मंशा का असर भी खूब देखने को मिल रहा है। कुख्यात बदमाशों के खिलाफ प्रदेशभर में ठोस कार्रवाई हो रही है। ऐसे में पुलिस एवं कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने को योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादल किया है। 6 जिलों में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की गई है। इनमें बुलंदशहर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, देवरिया, हमीरपुर और मैनपुरी शामिल हैं। जहां अब नए कप्तन चार्ज संभालेंगे। पुलिस विभाग के मुताबिक अनिल कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी और वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शिवम पटेल को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी, श्लोक कुमार को एसपी बुलंदशहर व आलोक प्रियदर्शी को एसपी रायबरेली का दायित्व मिला है। अजीत कुमार सिन्हा एसपी अम्बेडकर नगर, तेज स्वरूप सिंह एसपी कानपुर आउटर और श्रीपति मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त संकल्प शर्मा को एसपी देवरिया, अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्षक संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ और कमलेश दीक्षित को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी की जिम्मेदारी मिली है।