गाजियाबाद। विजयनगर थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व आंबेडकर नगर कॉलोनी में हुई शुभम नामक मजदूर की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी साथी प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया कि विजय नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने टीम के साथ शनिवार को शुभम हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी प्रेम कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी जगनाथपुर मोहनपुर चौरी जिला भदोही को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान प्रेम ने बताया कि वह और मृतक शुभम न केवल दोस्त थे बल्कि भदोही जिले के एक गांव के ही रहने वाले हैं। शुभम व उसके बीच यह तय हुआ कि था कि एक महीने की मजदूरी जहां शुभम अपने घर भेजेगा वहीं दूसरे महीने की मजदूरी प्रेम यानी वह अपने घर भेजेगा। जिस महीने जो भी अपनी मजदूरी घर भेजेगा उस माह का खर्चा दूसरा उठाएगा। कुछ समय पूर्व उसने शुभम से जब यह कहा कि वह जल्द ही अपना ठिकाना बदल देगा तो शुभम के मन में बेईमानी आ गई और उसने उस महीने का वेतन भी अपने घर भेज दिया।
जबकि वेतन भेजने का नंबर मेरा था। इस बात को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वारदात वाले दिन प्रेम व शुभम ने दिन के समय ही शराब पीनी शुरू कर दी। उसी समय वेतन भेजने को लेकर उनका विवाद शुरू हो गया। गुस्से व नशे की वजह से उसने शुभम के सिर में छोटा सिलेंडर मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया। 10 हजार रुपए घर भेजने के विवाद में ही शुभम की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी प्रेम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।