- सरकार और आयोजक कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स के बीच करार के बाद तेज हुई कवायद
- सरकार और औद्योगिक विकास प्राधिकरण मिलकर आयोजन में करेंगे खर्च
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में मोटो जीपी बाइक रेस का रोमांच देखने के लिए तैयार हो जाइये। इसके लिए यूपी सरकार और डोर्ना स्पोर्ट्स के बीच करार हो गया है। यह करार अगले 3 वर्ष के लिए हुआ है। बाइक रेस के सफल आयोजन के लिए दो समितियां बनाई गई हैं। उम्मीद है कि सितंबर में बाइक रेस होगी। पिछले वर्ष हुए बाइक रेस एक इवेंट आर्गेनाइजिंग कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन उसका कामकाज काफी विवादित रहा। जिसके बाद सरकार ने इस प्रतिष्ठित बाइक रेस को स्वयं करवाने का निर्णय लिया।
ग्रेटर नोएडा के बीआईसी में वार्षिक मोटो जीपी रेस को लेकर ‘इन्वेस्ट यूपी’ की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा डोर्ना स्पोर्ट्स की ओर से कामेर्लो एजपेलेटा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। आयोजन की निगरानी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो समितियों का गठन किया है। उच्चस्तरीय कार्यकारी समिति की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे। समिति में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी शामिल होंगे। दूसरी समिति में औद्योगिक विकास प्राधिकरणों और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी और राज्य के कुछ निवेशक भी शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को लुभाएगा यूपी
मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन का लाभ सरकार को औद्योगिक निवेश में बढ़ोत्तरी के रूप में मिलेगा। ऐसे आयोजन से इंटरनेशनल निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मोटो जीपी के आयोजन से पर्यटन, आतिथ्य और संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम दुनिया भर के आगंतुकों को आकर्षित करेगा। मोटो जीपी के आयोजन पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। स्पॉसरशिप एवं अन्य मदों से अनुमानित रूप से 70 करोड़ रुपये की आय होगी। ऐसे में आय और व्यय के बीच के 80 करोड़ रुपये के खर्च को सरकार और औद्योगिक विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस रेस के आयोजन औद्योगिक विभाग को ही सबसे अधिक फायदा होगा।
एस्क्रो एकाउंट में जमा होगा पैसा
वर्ष 2024 और इसके बाद के वर्षों में रेस के आयोजन के लिए एक एस्क्रो एकाउंट खोला जाएगा। जिसमें औद्योगिक विकास प्राधिकरणों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना) द्वारा साढ़े 37 करोड़ रुपये जमा किये जाएंगे। तीनों प्राधिकरण एक समान राशि एस्क्रो एकाउंट में जमा कराएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाली 200 बड़ी कंपनियों से स्पॉसरशिप के लिए अप्रोच किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मदों से प्राप्त होने वाली राशि को भी एस्क्रो एकाउंट में जमा कराया जाएगा। इसके अलावा यदि फंड की कमी होती है तो शासन द्वारा बजट के माध्यम से फंड का आवंटन किया जाएगा।
ऐसे समझिए इन्वेस्ट यूपी को
इस समझौते में ‘इन्वेस्ट यूपी’ की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह राज्य की प्रमुख निवेश प्रोत्साहन एजेंसी है, जिसका लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देना है। यह आयोजन न केवल पर्याप्त आर्थिक लाभ लाने, बल्कि उत्तर प्रदेश की वैश्विक स्थिति को भी उन्नत करने के लिए तैयार है।
डोर्ना स्पोर्ट्स खेल को देती है बढ़ावा
डोर्ना स्पोर्ट्स 1988 में स्थापित एक प्रतिष्ठित कंपनी है। यह दुनिया की अग्रणी मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के लिए विशेष वाणिज्यिक और टीवी अधिकार धारक है। मैड्रिड, स्पेन में मुख्यालय के साथ, यह कंपनी बार्सिलोना में परिसर और रोम में एक सहायक कंपनी रखती है।