अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, तस्कर गिरफ्तार

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिससे उनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी कड़ी में शनिवार रात आबकारी विभाग और थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शिवकुमार उर्फ काले पुत्र मीर सिंह क्षेत्र की लाइसेंसी शराब दुकानों से शराब खरीदकर, रात में दुकानें बंद होने के बाद उसे महंगे दामों में बेचता था। छापेमारी के दौरान उसके पास से 50 पव्वा ट्विन टावर ब्रांड उत्तर प्रदेश मार्का 200 एमएल बरामद किए गए। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से विभिन्न इलाकों में दबिश और चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान शिवकुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्वत ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। रात्रि अभियान के तहत लगातार चेकिंग और दबिश दी जा रही है, ताकि शराब तस्करों के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेरा जा सके। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की यह सख्ती आने वाले दिनों में और तेज होने की उम्मीद है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों बेचता था। रात में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ रात्रि अभियान चलाया गया है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।