-भारत मंडपम, नई दिल्ली में तीन दिवसीय औद्योगिक मेले का सफल आयोजन
-व्यापारिक समझौतों में 1000 करोड़ से अधिक की संभावनाएँ
उदय भूमि संवाददाता
नई दिल्ली। बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 19 से 21 मार्च 2025 तक शुक्रवार को भारत मंडपम, हॉल नंबर 6, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन समारोह गरिमामयी उपस्थिति में हुआ, जिसमें एमएलसी संजय मयूख विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने उद्यमियों को कर्मयोगी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में 151 कंपनियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। एक्सपो में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, नॉर्थ ईस्ट सहित विभिन्न राज्यों से हजारों उद्यमियों ने भाग लिया। 28 देशों के राजदूतों और ट्रेड कमिश्नर्स के साथ बी2बी मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिससे निर्यात, संयुक्त उद्यम और व्यापार विस्तार के नए अवसर मिले।
तीन दिवसीय इस एक्सपो में ग्रीन एनर्जी, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सहित ओडीओपी एवं एक्सपोर्टेबल प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई। एक्सपो के दौरान कई महत्वपूर्ण व्यावसायिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनका अनुमानित मूल्य 1000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। समापन समारोह में आईआईए के महासचिव आलोक अग्रवाल ने सभी प्रदर्शकों, विशिष्ट अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिल्ड भारत एक्सपो 2026 एमएसएमई को व्यापारिक ग्रोथ में कई गुना लाभ दिलाने के लिए नए प्रयास करेगा। इस दौरान आईआईए के चैप्टर चेयरमैन संजय अग्रवाल, सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जेपी कौशिक सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
द्वितीय संस्करण की घोषणा: 23 से 25 मार्च 2026
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि बिल्ड भारत एक्सपो 2025 भारतीय उद्यमियों और एमएसएमई सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है। इस एक्सपो ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय उद्योगों को पहचान दिलाने में मदद की है। हमने देखा कि 28 से अधिक देशों के राजदूतों और व्यापार प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में रुचि दिखाई, जिससे निर्यात और व्यापारिक साझेदारी की नई संभावनाएँ खुलीं। हमारी प्राथमिकता भारतीय उद्योगों को एक वैश्विक पहचान दिलाना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है। मुझे यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि ‘बिल्ड भारत एक्सपो 2026Ó का आयोजन 23 से 25 मार्च 2026 को भारत मंडपम, हॉल नंबर 06, नई दिल्ली में किया जाएगा। हमें खुशी है कि पहले ही 40 से अधिक कंपनियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है। आईआईए उद्योग जगत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से भारतीय एमएसएमई और स्टार्टअप्स को और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
5000 से अधिक आगंतुक, 2000 प्रतिभागियों ने अटेंड किए सेमिनार
वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल थीम पर आधारित सेमिनारों में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन डिज़ाइन बिल्डिंग, ग्रीन एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, एमएसएमई ग्रोथ आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने विचार साझा किए। इन सेमिनारों में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
एमएसएमई के लिए वैश्विक मंच, नई पहचान मिली
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 ने भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण और एमएसएमई सेक्टर को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। इस आयोजन से भारत और अन्य देशों के बीच आर्थिक व तकनीकी सहयोग को भी बढ़ावा मिला।