-महापौर व नगर आयुक्त ने लिया डेमो, सभी जोनों में नियमित पानी का छिड़काव होगा
-धूल नियंत्रण और सड़क स्वच्छता में होगी मदद
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा पांच आधुनिक मल्टीलेवल एंटी स्मोक गन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम मुख्यालय पर आधुनिक एंटी स्मोक गन का डेमो लिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद भारत गौतम और अमित त्यागी भी मौजूद रहे। डेमो के दौरान देखा गया कि यह आधुनिक एंटी स्मोक गन न केवल सड़कों को धूल मुक्त करेगी बल्कि हवा में फैली धूल कणों पर भी नियंत्रण रखेगी।
यह गाड़ी चारों तरफ से पानी का छिड़काव करने की क्षमता रखती है, साथ ही वाटर कैनन गन के माध्यम से लगभग 20 मीटर ऊंचाई तक पानी का छिड़काव कर सकती है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम पांच मल्टीलेवल एंटी स्मोक गन खरीदने की तैयारी कर रहा है, जिसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है। इन गाडिय़ों का संचालन स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम सहित सभी जोनों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। नगर निगम शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस नई तकनीक के प्रयोग से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा।
आग लगने की स्थिति में भी होगी उपयोगी
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह आधुनिक एंटी स्मोक गन सिर्फ पानी के छिड़काव तक सीमित नहीं होगी बल्कि आग लगने की स्थिति में भी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी पांच एंटी स्मोक गन खरीदने का निर्णय लिया गया है, लेकिन आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त पांच और खरीदने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
9000 लीटर क्षमता, शोधित जल का होगा उपयोग
आधुनिक एंटी स्मोक गन में 9000 लीटर क्षमता का टैंक लगा होगा, जिसमें एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शोधित जल उपयोग किया जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और शहरवासियों को बेहतर वायु गुणवत्ता प्राप्त होगी।