आईटीएस डेंटल कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मरीजों के लिए लगाया गया शिविर

-स्वास्थ्य शिविर में 3 हजार से अधिक लोगों की हुई नि:शुल्क जांच

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर मरीजों के लिए गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्थानों डबाना, राजापुर, करहेड़ा, फरकनगर, मनकी, सुराना, पुठरी, रहीसपुर, कलछीना, उजैड़ा, नंदग्राम, जावली और पंछी गांवों के साथ-साथ राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में सैवी विले डे, उनिनव हाइट्स, एसएससी सफायर और राजनगर रेजीडेंसी जैसे विभिन्न सोसायटियों में भी दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।

शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किये गये। संस्थान के दंत विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में लगभग 3 हजार लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच करते हुए आवश्यक उपचार बताए गये। शिविर स्थल पर 100 से अधिक मरीजों के दांत निकाले गये, 1500 मरीजों ने दांतो की सफाई करायी, और 50 से अधिक मरीजों का एक्स-रे तथा दांतो में मसाला भरा गया। इसके साथ ही 100 से अधिक एपीएफ जेल और पिट एंड फिशर सीलेंट एप्लीकेशन जैसे निवारक उपचार किये गये तथा 30 से अधिक मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्श भी दिये गये।

7 दिवसीय विशेष दंत जांच शिविर का आयोजन
इसके साथ ही संस्थान के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक 7 दिवसीय विशेष दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया था। 30 जनवरी को धेधा गांव में, 31 जनवरी को पंछी गांव में, 1 फरवरी को मलिक नगर में, 2 फरवरी को कल्लूगड़ी में, 3 फरवरी को सीकरीकला में, 4 फरवरी को कस्बा, मुरादनगर में एवं 5 फरवरी को आशियाना पाम कोर्ट अपार्टमेंट, राजनगर एक्सटेंशन नामक स्थान पर आयोजित किए गये। इन शिविरों के अंतर्गत मरीजों को दंत चिकित्सा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न आउटरीच गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजन भी किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में लोगों मे जागरूकता पैदा करना, मरीजों को मौखिक रोगों की जांच करना और शिविर स्थल पर बुनियादी मौखिक उपचार प्रदान करना था। इसके साथ ही एनएसएस वोलनटीर्यस द्वारा मौखिक जांच, मौखिक स्वास्थ्य शिक्षा और मौखिक प्रोफिलैक्सिस, दांत निकालना जैसे बुनियादी दंत चिकित्सा उपचार जैसी विभिन्न गतिविधियां की गई।

इसके बाद दंत विशेषज्ञों द्वारा उचित टूथब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से किया गया तथा दवाईयों के साथ सभी उपचार नि:शुल्क प्रदान किये गये। अंत में मरीजों को बेहतर उपचार के लिए आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज मे भेजा गया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया।