सीईओ एनजी रवि कुमार ने एक और सड़क की दी मंजूरी

• खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग से जोड़ने के लिए दो लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा
• कार्य आदेश जारी होने पर निर्माणकर्ता एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू किया

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। आवागमन दुरुस्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार लगातार नई योजनाओं को हरी झंडी दे रहे हैं। अब क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास निर्माणाधीन सैनेटरी लैंडफिल साइट (कूड़ा निस्तारण केंद्र) को खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से सीधे जोड़ने के लिए तीन किमी लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है। यह सड़क दो लेन की होगी। इसके बनने से आसपास के गांवों के लोगों को भी फायदा होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास लगभग 200 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सैनेटरी लैंडफिल साइट विकसित की जा रही है। यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी। संयंत्र लगाने के लिए रिलायंस और एनटीपीसी सहित कुछ स्टार्टअप कंपनियां आगे आई हैं।

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुआवजा संबंधी मसले का समाधान होने के बाद अब साइट पर विकास की तैयारी तेज कर दी गई है। कूड़ा निस्तारण परिसर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क आजमगढ़ी गढ़ी गांव से होकर खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से जाकर जुड़ेगी। इससे सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि दो लेन की इस सड़क की चौड़ाई 24 मीटर होगी, जो 6 करोड़ रुपये में बनकर तैयारी होगी। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इस सड़क के बनाने से अस्तौली, आजमपुर गढ़ी, खेरली सहित आसपास के गांवों के लोगों को भी फायदा होगा।