पंजाब व यूपी शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा

• अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा, आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से मचा हड़कंप

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे कड़े कदमों से तस्करों की कमर टूट चुकी है। विभाग की टीम, जो दिन-रात शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है, अब तक कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां कर चुकी है। आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभाग ने न सिर्फ बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर नकेल कसी है, बल्कि अब छोटे तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। इन छोटे तस्करों द्वारा जिले की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीदकर उसे अवैध तरीके से बेचने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के कारण उनका कारोबार भी ठप हो गया है। सभी अधिकारी और इंस्पेक्टर नियमित रूप से नए तरीकों और रणनीतियों का इस्तेमाल कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को और प्रभावी बना रहे हैं। इसका असर यह हुआ है कि जनपद अब अवैध शराब के कारोबार से लगभग मुक्त हो चुका है।

विभाग की इस कार्रवाई से जहां जिले में सुरक्षा का माहौल बेहतर हुआ है, वहीं आमजन भी अवैध शराब के सेवन से बचने में सक्षम हो पाए हैं। आबकारी अधिकारी की इस ठोस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि जब अधिकारियों का इरादा मजबूत हो, तो कोई भी तस्करी का कारोबार चलने नहीं पाता। अपने कार्यों में निपुण आबकारी अधिकारी अपनी टीम को भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में निपुण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जिसके लिए हर दिन इंस्पेक्टरों को कार्रवाई का नए-नए तरीकों का इख्तियार करते रहते है। आबकारी अधिकारी की रणनीति के चलते ही जनपद गौतमबुद्ध नगर आज अवैध शराब के कारोबार से लगभग मुक्त हो चुका है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टी ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकानें बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को आबकारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह की टीम द्वारा थाना सेक्टर 142 के साथ पुस्ता रोड पर सेक्टर-144 नवनिर्मित प्लांट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे शेराज अली पुत्र नेमुद्दीन मसूरी निवासी तरवारा थाना सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 24 कैटरीना ब्रांड देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा सोमवार सुबह थाना रबूपुरा पुलिस के साथ रबूपुरा से शराब तस्कर संजू पुत्र पप्पू को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 35 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड उत्तर प्रदेश मार्का और 40 पव्वा इंपीरियल ब्लू व्हिस्की ब्रांड पंजाब मार्का 180 एमएल धारिता के कुल 75 पव्वा बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर बाहरी शराब और यूपी शराब की तस्करी कर रहे थे।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया हमारी प्राथमिकता हमेशा जिले के लोगों की सुरक्षा और अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करना रही है। अवैध शराब का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक ताना-बाना भी खराब करता है। हमारी टीम दिन-रात इस पर काम कर रही है, और हमने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की हैं। अब तक बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब और छोटे तस्करों पर कड़ी नकेल कसी है। हम लगातार नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर दिन अपने इंस्पेक्टरों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि हम इस संघर्ष में सफल हो सकें। मुझे गर्व है कि हमारी कोशिशों से गौतमबुद्ध नगर अब अवैध शराब के कारोबार से लगभग मुक्त हो चुका है, और हम इसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।