मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन दादरी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वह नोएडा के सेक्टर-132 में सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वह सेक्टर-145 में माइक्रोसाफ्ट के आफिस का भूमि पूजन एवं एमएक्यू साफ्टवेयर के नवीन आफिस का लोकापर्ण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली हैं। सेक्टर-145 के आसपास सड़कों की रिसरफेसिंग कराई गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां डिवाइडर पर पेंट किया गया। वहीं, पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। 

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर रहेंगे। वह यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। साथ ही शारदा ग्रुप के कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह दादरी क्षेत्र में महराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को नोएडा और ग्रेनो आएंगे। वह हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वह नोएडा के सेक्टर-132 में सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वह सेक्टर-145 में माइक्रोसाफ्ट के आफिस का भूमि पूजन एवं एमएक्यू साफ्टवेयर के नवीन आफिस का लोकापर्ण करेंगे। कंपनी की इमारत बनकर तैयार है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में शारदा के नवीन अस्पताल का लोकापर्ण करेंगे। यह कैंसर अस्पताल है। वह एनटीपीसी दादरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां पर एक जनसभा भी होगी। इसके बाद कोट गांव में मैमर्स अवाडा लिमिटेड सोलर माड्यूली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। करीब छह बजे मुख्यमंत्री यहां से यूपी सदन के लिए रवाना होंगे।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली हैं। सेक्टर-145 के आसपास सड़कों की रिसरफेसिंग कराई गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां डिवाइडर पर पेंट किया गया। वहीं, पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। इस दौरान बीच में पड़ने वाले मार्ग ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एलजी गोल चक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोल चक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होन्डा सीएल, गोल चक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर, सुपरटेक, नारायणा गोल चक्कर, जूवन गोलचक्कर, हायर कंपनी गोल चक्कर तथा दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग दादरी सिकंदराबाद वाले रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाएगा। साथ ही रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।