नगर आयुक्त के निरीक्षण में बिना हैजारडियस बीन की मिली गाड़ी, नेचर ग्रीन पर लगा 50 हजार का जुर्माना

-कूड़ा कलेक्शन वाहनों में लगे बीन के ढक्कन खुले ना रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगर आयुक्त
-निरीक्षण में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन की लापरवाही आई सामने, अधिकारियों पर बरसे नगर आयुक्त
-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को ईयर फोन लगाकर चला रहा था चालक, नगर आयुक्त ने रोका

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जायजा लिया। मोहन नगर जोन के निरीक्षण में नगर आयुक्त को हिंडन एयर फोर्स पर तेजी से दौड़ता हुआ डोर टू डोर पूरा कलेक्शन आता दिखाई दिया। जिसे देख नगर आयुक्त ने खुद गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी में बैठे चालक के कान में लगे ईयर फोन को देख हटाया और गाड़ी में लगे हुए हैजारडियास बीन के ढक्कन भी बंद कराए। इसके बाद नगर आयुक्त ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि ड्राइविंग के दौरान कान में ईयर फोन का इस्तेमाल न करें और गाड़ी में लगे बीन के ढक्कन को भी बंद करके रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरुरी है। गाड़ी के पीछे लगे हुए हैजारडियास बीन के न पाए जाने पर नेचर ग्रीन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए विभाग को निर्देशित किया, साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त द्वारा नेचर ग्रीन को नोटिस जारी करने और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी चेतावनी देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। नगर आयुक्त के निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे। जिनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दो दिन के भीतर सभी गाडिय़ों मे हैजारडियास बीन लगे हो सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने बताया मोहन नगर जोन अंतर्गत करेहड़ा ग्राम मार्ग पर 21 अक्टूबर को तेज गति से आती हुई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी को पकड़ा गया। जिसमें सभी लगे हुए बीन खुले हुए पाए गए। सुधार करने की चेतावनी पूर्व में भी दी गई थी। लापरवाही की पुनरावृत्ति पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
डोर टू डोर पूरा कलेक्शन वहां के चालक इयरफोन का इस्तेमाल वाहन चलाते समय ना करें, फोन का इस्तेमाल वाहन चलाते समय ना करें। नगर निगम सीमा अंतर्गत चल रही सभी कूड़ा कलेक्शन वहां की नंबर प्लेट सही हो कूड़ा कलेक्शन वहां में लगे हुए डस्टबिन के ढक्कन प्रॉपर बंद हो, हैजारडियास बीन सभी गाडिय़ों में अनिवार्य रूप से लगा हो विशेष ध्यान रखने के लिए चेतावनी दी। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार व अन्य समस्त स्वास्थ्य विभाग टीम को मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।