उदय भूमि
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को हुई 10.70 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी राजेश कुमार की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी अगुवाई में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने इस मामले में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार की सख्त कार्यप्रणाली और अपराधियों के खिलाफ जारी मुहिम लगातार बदमाशों के लिए काल साबित हो रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते इस मामले में आरोपी नावेद पुत्र रसीद अली को धर-दबोचा गया है। उसके पास से लूटी गई स्कूटी और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। मंगलवार को डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा की मौजूदगी में लूट का खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम नगर जोन,सिहानी गेट थाना प्रभारी व कविनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों से तमंचे के बल पर 10.70 लाख रुपए नकदी और पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर स्कूटी लूटी थी। मंगलवार को जीडीए ऑफिस गेट के पास से लूट के 2 लाख रुपए व इसकी निशादेही पर हमदर्द ग्राउंड लोहियानगर से झाडिय़ों मे छिपाई लूटी गई स्कूटी को बरामद किया गया।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि इस लूट की साजिश पेट्रोल पंप की रेकी करने के बाद रची गई थी। बुलंदशहर के रहने वाले चार अपराधियों- नावेद, इकराम, बिजेंद्र और गुलफाम- ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पहले पेट्रोल पंप पर नजर रखी गई और फिर 13 फरवरी को इकराम व नावेद बाइक पर और बिजेंद्र व गुलफाम बस से मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मियों को निशाना बनाकर तमंचे के बल पर स्कूटी और कैश लूट लिया गया। इसके बाद चारों बदमाशों ने लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया। 50 हजार रुपये खर्च कर दिए गए, जबकि शेष रकम आरोपियों के पास है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीनों की तलाश जारी है।
डीसीपी सिटी का बड़ा एक्शन प्लान
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि शहर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम तीनों फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। उनके अनुसार, गाजियाबाद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। हर अपराधी को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। इस खुलासे के बाद गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार की अगुवाई में लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।