-देहात क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे को खत्म करने के लिए चलाया जागरुकता अभियान
-झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखी 80 लीटर कच्ची शराब बरामद, 200 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
उदय भूमि
रामपुर। जनपद रामपुर को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग ने एक बार फिर से अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें उनकी जड़ों पर प्रहार कर रही है। देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें भी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। देहात क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वाले इतने बेखौफ है कि आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी धंधा बंद नहीं कर रहे है। जबकि उन्हें पता है जिस शराब का निर्माण वह कर रहें है वह आमजन के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। सूत्र का कहना है कि पुलिस की शह पर चल रहा यह कारोबार खामोशी के साथ तेजी पकड़ रहा है।
देहात क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही हैं। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच कुछ दिन बाद शराब माफिया फिर से अपना अवैध शराब के निर्माण का कारोबार शुरू कर देते है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार हो रही अवैध शराब कारोबारियों के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। जब भी आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंचती है तो भट्टियां फिर से सुलगती हुई मिलती है। कच्ची शराब का धंधा बाग से लेकर जंगल, नदी किनारे, झाडिय़ों के बीच और घरों में चलता रहता है। देहात क्षेत्र में महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने फिर से अपनी कार्रवाई को नई धार देनी शुरु कर दिया है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान, चौकीदार और हर गांव में अपना एक मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान, चौकीदार और हर गांव के लोग ही अब देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब की गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे, जो हर पल की जानकारी आबकारी विभाग तक पहुंचाएगें। आबकारी विभाग की इस मुहिम से काफी हद तक शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद किया है।
जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, बिक्री के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लाइसेंसी दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए भी टीम द्वारा गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया गया। शनिवार को आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह की टीम द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में स्थित अवैध/कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थल खानपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध/कच्ची शराब बरामद कर लगभग 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई साथ आसपास के लोगों से अपील भी की जा रही है कि अपने आसपास होने वाले अवैध शराब से संबंधित कोई भी सूचना हो, आबकारी विभाग को दें। किसी भी गांव को अवैध शराब से मुक्त करने के लिए जागरूकता बेहद जरुरी है।
जिससे आपकी आने वाली पीढ़ी इस धंधे से निकल कर आगे अपने भविष्य में आगे बढ़ सकें। नहीं तो इसी तरह आपकी आने वाली पीढ़ी भी इस धंधे में लिप्त होकर कोर्ट कचहरी की चक्कर काटने को मजबूर होगी। आबकारी विभाग की अपील से प्रेरित होकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने आबकारी विभाग को उनकी कार्रवाई में सहयोग का आश्वासन दिया। जिस जमीन और स्थान पर शराब तस्कर अवैध शराब का निर्माण करने की सोचते है, उसी स्थल को अपना हथियार बनाकर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिस कारण उनके लिए अब अवैध शराब का निर्माण करना भी बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं देहात क्षेत्र के जागरूक लोग भी आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग देते नजर आ रहे है। जिस कारण उनके लिए अब उनका घर और खेत भी सुरक्षित नहीं रह गया है।
वहीं टीम द्वारा सड़क पर लगातार चेकिंग के साथ-साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों पर भी अवैध शराब की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले संचालकों पर सख्ती दिखा रहा है। आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों की चेकिंग के साथ रेस्टोरेंट, बार व होटल और ढाबों पर भी लगातार चेकिंग कर रही है। जांच में लगभग सभी शराब की दुकान पर स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही पाया गया। निरीक्षकों द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट, बार, ढाबा एवं शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए गए। अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।